किसान खुश, लहलहा रहे खेत

लक्ष्य से अधिक धान की रोपनी की उम्मीद कई जगह लक्ष्य पूरा होने के बाद भी हो रही रोपनी रोज हुई बारिश से किसानों के खिले चेहरे सरकारी आंकड़ों के अनुसार लक्ष्य का 81 फीसदी काम पूरा हिसुआ : किसान इस साल बेहतर धनरोपनी की संभावना जता रहे हैं. आखिरी चरण में भी रोपनी तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 8:49 AM
लक्ष्य से अधिक धान की रोपनी की उम्मीद
कई जगह लक्ष्य पूरा होने के बाद भी हो रही रोपनी
रोज हुई बारिश से किसानों के खिले चेहरे
सरकारी आंकड़ों के अनुसार लक्ष्य का 81 फीसदी काम पूरा
हिसुआ : किसान इस साल बेहतर धनरोपनी की संभावना जता रहे हैं. आखिरी चरण में भी रोपनी तेजी से की जा रही है. रोज हो रही अच्छी बारिश से किसानों का काम सरल हो गया है. किसान कहीं हल-बैल से तो कहीं ट्रैक्टर से खेतों को तैयार कर रोपनी करने में जुटे हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रखंड में कुल लक्ष्य का 81 फीसदी रोपनी हो चुकी है. लक्ष्य 43 हजार हेक्टेयर की रखी गयी थी.हदसा, चितरघट्टी, छतिहर, पचाढ़ा व बगोदर पंचायत में बेहतर रोपनी हुई है. यहां 90 फीसदी तक रोपनी हो जाने की बातें बतायी जा रही हैं. अरियन, एकनार, पचाढ़ा, सकरा, धुरिहार, चितरघट्टी, हदसा आदि गांवों में लक्ष्य के करीब-करीब रोपनी हो चुकी है.
लक्ष्य से भी ऊपर रोपनी हो जाने की बातें हैं. प्रखंड के अन्य पंचायत कैथिर, दोना, सोनसा, धनमां, तुंगी आदि में भी बेहतर रोपनी हुई है. यहां लगभग 70 से 80 फीसदी तक रोपनी होने की बातें बतायी जा रही हैं. किसान लगातार खेतों में काम कर रहे हैं. जहां पिछात मोरी रोपी गयी थी, वहां भी मोरी बेहतर है. 20 दिनों से हो रही बारिश के पानी का लाभ मिला है.
किसान वासुदेव प्रसाद, नरेश महतो, राजो महतो, साहेब महतो, विंदेश्वरी मंडल आदि का कहना है कि इस साल रोपनी के समय बारिश अच्छी हो रही है.
इससे रोपनी का काम आसान है. जिन खेतों में कई सालों से धान नहीं लगा था उन खेतों में भी रोपनी हो जायेगी. किसानों का मानना है कि जिन खेतों में पानी नहीं पहुंचता था, वहां भी इस बार बारिश का पानी पहुंच रहा है. इससे क्षेत्र के किसान गदगद हैं. बरसात के शुरुआती दिनों में पानी नहीं बरसने से किसानों में मायूसी थी़ अब स्थिति उलट है़ किसानों के चेहरे चमक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version