स्कूली वाहन पलटने से सात बच्चे घायल
रजौली. प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के प्राणचक गांव के कोनिबरटोले के पास स्कूली बच्चों से भरा मैजिक वाहन पलट गया. इसमें सात बच्चे घायल हो गये. बताया जाता है कि भटोलिया गांव के समीप संत जोसेफ स्कूल में पढ़नेवाले 12 बच्चों को परसा, ढाव, विनोबानगर व प्राणचक गांव से लेकर वाहर आ रहा था. बच्चों […]
रजौली. प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के प्राणचक गांव के कोनिबरटोले के पास स्कूली बच्चों से भरा मैजिक वाहन पलट गया. इसमें सात बच्चे घायल हो गये. बताया जाता है कि भटोलिया गांव के समीप संत जोसेफ स्कूल में पढ़नेवाले 12 बच्चों को परसा, ढाव, विनोबानगर व प्राणचक गांव से लेकर वाहर आ रहा था. बच्चों को लाने के क्रम में कोनिबर के पास वाहन पलट गया. इसमें वेदव्यास कुमार के बेटे लकी राज घायल हो गये. उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छह बच्चों का इलाज निजी क्लिनिकों में कराया गया.