दुष्कर्म का किया प्रयास, तो पंचायत ने सुनाया फरमान, सिर मुंडवा कर गांव में घुमाया
अकबरपुर : महानंदपुर महादलित टोले में एक युवक को महिला से दुष्कर्म करने के प्रयास में गांववालों ने सिर मुड़वा कर भैंस पर बैठा कर पूरे गांव में घुमाया. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह महिला घर में अकेली थी. उसी दौरान गांव का ही बालचंद मांझी घर में घुस गया और महिला के […]
अकबरपुर : महानंदपुर महादलित टोले में एक युवक को महिला से दुष्कर्म करने के प्रयास में गांववालों ने सिर मुड़वा कर भैंस पर बैठा कर पूरे गांव में घुमाया. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह महिला घर में अकेली थी. उसी दौरान गांव का ही बालचंद मांझी घर में घुस गया और महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा.
महिला ने इसका विरोध किया और शोर मचाने लगी. महिला की चीख सुन कर आसपास के लोग उसके घर पहुंचे. महिला ने अपने साथ हुई घटना की आपबीती लोगों को सुनायी. इस पर महिला के घर में रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. घटना के बाद पंसस पंकज सिंह द्वारा गांव में ही पंचायत बैठायी गयी. इसमें हुए निर्णय के बाद युवक का सिर मुड़वा कर उसे भैंस पर बैठा कर गांव में घुमाया गया. उस पर 3100 रुपये का अर्थ दंड भी लगाया गया.