छात्र राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश का फूंका पुतला
भ्रष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन नवादा नगर : जिला छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ सृजन घोटाले में लगे आरोपों के बाद अंतर्आत्मा की आवाज से इस्तीफा देने की मांग की. छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार दोरंगी नीति के अनुसार […]
भ्रष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन
नवादा नगर : जिला छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ सृजन घोटाले में लगे आरोपों के बाद अंतर्आत्मा की आवाज से इस्तीफा देने की मांग की. छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार दोरंगी नीति के अनुसार काम कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री पर एक सौ करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा है, लेकिन नीतीश कुमार ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है
जिला प्रभारी कुंदन राय व पूर्व जिलाध्यक्ष अभिजीत कुमार गांधी के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस में लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. प्रजातंत्र चौक पर पहुंच कर जुलूस में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में मरनेवाले बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गयी. कार्यक्रम में ललन मेहता, रोशन कुमार, विकास यादव, लालू कुमार, सपना कुमार, सिंटू कुमार, गुड्डू कुमार आदि शामिल थे.