profilePicture

नवादा में तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हीं युवक की मौत

Nawada Accident News: नवादा जिले के वारिसलीगंज-खरांठ पथ स्थित राइस मिल के पास शुक्रवार 19 जुलाई को एक खड़ी ट्रक में पीछे से एक अपाची बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By Abhinandan Pandey | July 20, 2024 7:54 AM
an image

Nawada Accident News: नवादा जिले के वारिसलीगंज-खरांठ पथ स्थित राइस मिल के पास शुक्रवार 19 जुलाई को एक खड़ी ट्रक में पीछे से एक अपाची बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक सवार को इलाज के लिए पीएचसी लाई, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान मसनखावां गांव के माने यादव का 40 वर्षीय पुत्र राजन यादव के रूप में हुई है.

खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक ने मारी टक्कर

रिपोर्ट्स की मुताबिक राजन यादव मजदूर था, जो मजदूरी करने के बाद शुक्रवार की देर शाम अपने साथी की बाइक मांगकर वारिसलीगंज बाजार जा रहा था. रास्ते में मुड़लाचक और राइस मिल के बीच किसी खड़ी ट्रक में पीछे से उसने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना के बाद पहुंची वारिसलीगंज पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाई, जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: बेतिया में ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक…

मौत की सूचना मिलते हीं बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चलाता था. उसके वृद्ध माता पिता के अलावा पत्नी और दो छोटे बेटे और तीन बेटियां हैं. अचानक मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी और उसके बच्चों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है. मौत की खबर ने पत्नी को सदमे में डाल दिया है. 

पुलिस ने क्या कहा ?

वही वारसलीगंज पुलिस का कहना है कि मौत की खबर के बाद मृतक के परिवार के लोग पहुंच गए हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है.

 बिहार के 6 दोस्तों ने गोंडा ट्रेन हादसे की बतायी कहानी, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version