सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे डाक के कर्मचारी

नारदीगंज डाकघर की 10 शाखाओं के कर्मचारी हड़ताल में शामिल डाकघर के बाहर दिया धरना, कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट लागू करने की मांग नारदीगंज : अपनी मांगो को लेकर नारदीगंज प्रखंड के डाककर्मी सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे. इसमें नारदीगंज डाकघर के अंतगर्त 10 शाखा डाकघर के डाककर्मी भी शामिल है. हड़ताल में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 10:49 AM
नारदीगंज डाकघर की 10 शाखाओं के कर्मचारी हड़ताल में शामिल
डाकघर के बाहर दिया धरना, कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट लागू करने की मांग
नारदीगंज : अपनी मांगो को लेकर नारदीगंज प्रखंड के डाककर्मी सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे. इसमें नारदीगंज डाकघर के अंतगर्त 10 शाखा डाकघर के डाककर्मी भी शामिल है. हड़ताल में शामिल डाककर्मियों ने नारदीगंज डाकघर के बाहर धरना दिया. हड़ताली डाककर्मियों ने कहा कि सरकार ने कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट को लागू नहीं किया है. जबकि कमिटी ने अपना रिपोर्ट सितम्बर 2016 में ही सरकार को सौंपा है.
जब तक सरकार कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट को लागू नहीं करेगी,तब तक ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. मौके पर डाककर्मी पवन कुमार, मदन मोहन प्रसाद, अरुण कुमार, विनोद दास, उमेश कुमार,शैलेश कुमार,रधुनंदन कुमार,रंजीत कुमार,रामजतन सिंह, प्रमोद कुमार,विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version