नवादा : देशभर में महिलाओं के चोटी कटने की घटनाओं काेलेकर रहस्य अभी भी बरकरार है. वहीं बिहार में नवादा के खनवां में लोगों ने कथित रूप से बाल काटने वाला एक कीड़ा को पकड़ा है.ग्रामीणों का दावा है कि यहकीड़ा बहुत आसानी से महिलाओं के बाल काट देता है. खनवां के ग्रामीणों ने इस कथितचोटी कटवा कीड़ा की जांच करने को लेकर रजौली के अनुमंडल पदाधिकारीशंभुशरण पाण्डेय और नरहट के बीडीओ उमेश कुमार सिंह से भी बात की है.
अनुमंडल पदाधिकारी रजौली शंभुशरण पाण्डेय ने बताया है कि चोटी कटने वाली घटना से कई महिलाएं बीमार भी पड़ी है. कुछ धर्मांध लोग भयभीत भी है, लेकिनइसतरह के अफवाह से लोगों को बचना चाहिए.पकड़ागया कीड़ा विषैला भी हो सकता है. जब कीड़ा महिलाएं कीबाल को काटता है तो वे बेहोश हो जाती है.
वहीं, जानकारी के अनुसारमीडिया से सूचना मिलने के बाद नवादा के सिविल सर्जन नवादा डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने नरहट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम कुमार को चोटी कटवा कीड़ा का सच्चाई बताने को कहा है. ग्रामीणों ने इसको लेकर एक वीडियो भी बनाया है. जिसमेंपकड़ेगये कीड़ा को बाल काटते हुए दिखाया गया है और दावा किया गया है कि यह कीड़ा बहुत आसानी से महिलाओं के बाल काट देता है.
ये भी पढ़ें… चोटी काटने की सूचना पर दो महिलाओं को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया