समाज के बुजुर्गों को किया गया सम्मानित
बाढ़पीड़ितों के लिए जमा की गयी सामग्री
समाज की एकजुटता पर दिया गया बल
नवादा नगर : कलवार समाज के द्वारा भगवान बलभद्र की पूजा धूमधाम से की गयी. कलवार समाज के कुलदेवता भगवान बलभद्र की पूजा में जिले भर से आये समाज के लोग शामिल हुए. डॉ उर्मिला भगत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बुजुर्गों को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा का बड़ा महत्व है.
लोगों शिक्षित समाज की शपथ ली. उन्होंने उत्तर बिहार में आयी बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए लोगों को आगे आने को कहा. लोगों ने आर्थिक सहयोग के साथ कपड़े व अन्य जरूरी सामान पीड़ितों के लिये जमा किया. युवा कलवार समाज के संयोजक डॉ एकलव्य भगत ने समाज की एकजुटता पर संतोष जताते हुए कहा कि साल में कम से कम एक बार इस प्रकार का आयोजन जरूरी है.
कार्यक्रम में गोपाल भगत, शंकर भगत,अरविंद भगत, राजू भोजपुरी, बृजकिशोर भोजपुरी, उमाशंकर लाल, डॉ राजीव नंदन, आनंद मोहन, रामजी भगत, श्रवण भगत, ध्रुव भगत, मनीष कुमार, शंकर भगत, नीरज भगत, विक्की भगत आदि सक्रिय दिखे.