आयुष डॉक्टरों पर ओपीडी सेवा

अस्पताल में सुविधाओं की कमी, मरीजों को हो रही दिक्कत नवादा नगर : सदर अस्पताल में रोगियों की सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक हर जगह अव्यवस्था व कर्मियों की लापरवाही देखने को मिलती है. ओपीडी में सूची के अनुसार डॉक्टर आते ही नहीं हैं. किसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 11:14 AM
अस्पताल में सुविधाओं की कमी, मरीजों को हो रही दिक्कत
नवादा नगर : सदर अस्पताल में रोगियों की सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक हर जगह अव्यवस्था व कर्मियों की लापरवाही देखने को मिलती है. ओपीडी में सूची के अनुसार डॉक्टर आते ही नहीं हैं.
किसी तरह से आयुष डॉक्टरों के सहारे ओपीडी की गाड़ी खींची जा रही है. अस्पताल में मिलनेवाली सुविधाओं की बात करें, तो जीवणरक्षक दवाओं की आपूर्ति तो होती है, लेकिन सही से अस्पताल में वितरण नहीं होने के कारण मरीजों का इसका लाभ नहीं मिलता है.
कुत्ता काटने, सांप, बिच्छू काटने की दवा नहीं मिल पाती है. लिस्ट के अनुसार भी कई दवाओं की कमी रहती है. ब्लड बैंक में 300 यूनिट खून रखने की व्यवस्था है, लेकिन डोनेट करनेवाली संस्थाओं के अनुसार इसमें खून का स्टॉक रहता है. मरीजों को जरूरत के अनुसार रिपलेसमेंट के आधार पर ब्लड की आपूर्ति की जाती है. ऑक्सीजन के 62 सिलिंडर सदर अस्पताल में हैं.
विभाग के द्वारा इसकी नियमित देखरेख नहीं होती. हालांकि, गोरखपुर की घटना के बाद ऑक्सीजन के सिलिंडरों को भरा गया है. जरूरत के अनुसार मरीजों को यह उपलब्ध कराया जाता है. अस्पताल में बंध्याकरण के अलावा आंखों में मोतियाबिंद और छोटे मोटी सर्जरी की जाती है.
डॉ विमल कुमार और डॉ एसएम कंड सर्जरी करते हैं. वेंटिलेटर की सुविधा सदर अस्पताल में नहीं है. डेंगु व चिकनगुनिया के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है. बीमारी की पहचान के बाद उसका इलाज किया जाता है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रामनंदन सिंह ने कहा कि इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version