ट्रांसफॉर्मर से निकल रहा धुआं, अफसर बेखबर

वारिसलीगंज : शहर के सब्जी मार्केट स्थित लगे ट्रांसफॉर्मर से पिछले एक सप्ताह से धुआं निकल रहा है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को दी गयी. परंतु, कोई ध्यान नहीं दे रहा है़ उक्त ट्रांसफॉर्मर से मेन रोड, सब्जी मार्केट सहित अन्य मुहल्लों में बिजली की सप्लाइ होती है़ संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 11:15 AM
वारिसलीगंज : शहर के सब्जी मार्केट स्थित लगे ट्रांसफॉर्मर से पिछले एक सप्ताह से धुआं निकल रहा है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को दी गयी. परंतु, कोई ध्यान नहीं दे रहा है़ उक्त ट्रांसफॉर्मर से मेन रोड, सब्जी मार्केट सहित अन्य मुहल्लों में बिजली की सप्लाइ होती है़
संबंधित उपभोक्ता हर महीने बिजली बिल का भुगतान भी करते हैं बावजूद विभागीय अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं. सब्जी विक्रेता मोहम्मद साजिद, मोहम्मद महताब, मोहम्मद मुस्तफा आदि ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से निकलनेवाले धुआं से हर समय खतरे की आशंका बनी रहती है. कब क्या हो जायेगा, कहना मुश्किल है.
गुहार लगाकर थक गया,लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. वार्ड आठ की पार्षद सोनी कुमारी का कहना है कि एक तरफ सरकार विद्युत के मामले में सूबे को आत्मनिर्भर करने बात कहती है, तो दूसरी ओर सरकार के मुलाजिम बिजली की गंभीर समस्या से अनजान बने रहते हैं. लाख सूचना देने व गुजारिश के बावजूद कोई नहीं सुनता़

Next Article

Exit mobile version