सरकार की योजना को हर हाल में जमीन पर उतारें : विधायक

वारिसलीगंज : आम लोगों के लिए सरकार द्वारा चलनेवाली कल्याणकारी योजनाओं को हर हाल में जमीनी बनाने में अधिकारी दिलचस्पी दिखाएं. गरीबों की हकमारी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जायेगी. उक्त बातें स्थानीय विधायक अरुणा देवी ने बुधवार को नगर पंचायत की आयोजित बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कही. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 10:07 AM
वारिसलीगंज : आम लोगों के लिए सरकार द्वारा चलनेवाली कल्याणकारी योजनाओं को हर हाल में जमीनी बनाने में अधिकारी दिलचस्पी दिखाएं. गरीबों की हकमारी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जायेगी. उक्त बातें स्थानीय विधायक अरुणा देवी ने बुधवार को नगर पंचायत की आयोजित बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कही.
उन्होंने कहा कि सूबे में सरकार व व्यवस्था बदली है.पहले वाला व्यवस्था नहीं चलेगा.अपने-अपने विभाग की व्यवस्था बदलें.यह आखिरी मौका है. मौके पर मौजूद सीडीपीओ सावित्री दास की विधायक ने जम कर खिंचाई की.सीडीपीओ द्वारा लाख सफाई के बावजूद विधायक सुनने को तैयार नहीं हुई. सीडीपीओ को समय से प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित रहने, आंगनबाड़ी केन्द्र की नियमित निरीक्षण करने, सरकार की योजना का लाभ बच्चे को दिलाने सहित अन्य निर्देश दिया गया.
बैठक में पूर्व में चल रही योजना की समीक्षा विस्तार से की गई.जबकि तमाम वार्डों में नली गली योजना में चार-चार लाख रूपये की योजना पारित किया गया.साफ-सफाई को बेहतर बनाने सहित अन्य निर्णय लिया गया. बाद में विधायक ने तकरीबन सौ लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यादेश वितरित किया.
बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष मोहम्मद इलियास ने किया व संचालन कार्यपालक अधिकारी प्रताप नारायण सिंह ने की. मौके पर नप उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद, वार्ड पार्षद अभय कुमार उर्फ विनय कुमार, बबीता देवी, विजय सिंह, कनीय अभियंता अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version