13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों के लिए जमा किये 1.41 लाख

जिला कार्यकारिणी की बैठक में कई अन्य विषयों पर की गयी चर्चा नवादा नगर : जिला जनता दल यूनाईटेड के कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर बिहार में आये भीषण बाढ़ की विभीषिका पर चर्चा किया गया. जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार के अध्यक्षता में हुए बैठक में सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताते हुए हर […]

जिला कार्यकारिणी की बैठक में कई अन्य विषयों पर की गयी चर्चा
नवादा नगर : जिला जनता दल यूनाईटेड के कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर बिहार में आये भीषण बाढ़ की विभीषिका पर चर्चा किया गया. जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार के अध्यक्षता में हुए बैठक में सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताते हुए हर संभव मदद करने की बात कही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर पार्टी कोष में स्वेच्छा से दान करके आयोजित शिविर के माध्यम से पीड़ितों की मदद करने को कहा गया.
जिला के सदस्यों ने 1 लाख 41 हजार रुपये की राशि इकट्ठा करके बाढ़ पिड़ितों के लिए सहायता के रूप में दिया. जिला मुख्यालय व प्रखंड स्तर पर इसके लिए भिक्षाटन करने का निर्णय लिया गया. कोषाध्यक्ष संजय कुमार साह को इसके लिए प्रभार दिया गया. बैठक में बाढ़ की त्रासदी में मरने वाले व्यक्तियों की आत्मा के शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया. प्रखंडवार संग्रह कार्य के लिए प्रभारी बनाये गये.
बैठक में चंद्रिका यादव, कमलेश कुशवाहा, विनय यादव, कुलदीप यादव, हीरा रविदास, संजय कुमार साह, दिनेश कुशवाहा, मंजूर आलम, रामधनी कुशवाहा, जीवनलाल चंद्रवंशी, दिनेश यादव, संजीव कुमार चुन्नू, कुणाल, अवधेश कुशवाहा, रामाश्रय सिंह, संजय यादव, अनवर भट्ट, मालती देवी, विपिन कुमार दांगी, शकील अहमद, शैलेन्द्र महतो, रामप्रवेश राय, सुनील कुमार कुशवाहा, रामप्रवेश यादव, मोतीलाल मेहता, हामिद अंसारी, संजय कुमार वर्मा, संजय चौधरी, अरुण रंजन, गोरेलाल चौहान, मसीहउद्दीन, रंजीत कुमार आदि सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें