ड्रेसिंग रूम में मिली गंदगी कर्मचारियों को लगायी फटकार

डॉक्टर की कमी को दूर करने का दिया आश्वासन नवादा : क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं विनय कुमार यादव ने बुधवार को नवादा पहुंच कर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ड्रेसिंग रूम मे गंदगी को देख कर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को फटकार लगाते हुए साथ रहे सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 10:10 AM
डॉक्टर की कमी को दूर करने का दिया आश्वासन
नवादा : क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं विनय कुमार यादव ने बुधवार को नवादा पहुंच कर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान ड्रेसिंग रूम मे गंदगी को देख कर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को फटकार लगाते हुए साथ रहे सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद तथा डीएस डाॅ रामनंदन प्रसाद सिंह को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उसके बाद उन्होंने आपातकालीन वार्ड, प्रसव वार्ड, न्यू बार्न केयर तथा सर्जिकल वार्ड सहित अन्य वार्डों व कार्यालय का निरीक्षण किया.
निरीक्षण पश्चात उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल मे पहले से काफी सुधार हुई है, लेकिन अभी भी सुधार की आवश्यकता है. अपर निदेशक श्री यादव ने सदर अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी के कारण रोगियाें को गोद में उठाकर अस्पताल के बेड तक पहुंचाने के जवाब में मौके पर मौजूद सिविल सर्जन को स्ट्रेचर की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया.
जबकि ऐम्बुलेंस पर रोगी के बजाय दवा ढ़ोये जाने के सवाल पर अपर निदेशक ने कहा कि यहां के कर्मियों से गलती हुई होगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
अपर निदेशक ने निरीक्षण में किसी प्रकार की गड़बड़ियां नहीं पाये जाने की बात कहते हुए व्यवस्था में सुधार होने की बात कही. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद, डीएस डॉ रामनन्दन प्रसाद सिंह, डीआईओ डॉ अशोक कुमार, डॉ प्रभाकर सिंह, डॉ जगदीश प्रसाद शर्मा तथा डॉ उमेश चन्द्रा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version