बोकारो से 43 कार्टन में लायी जा रही थी विदेशी शराब
ट्रक जब्त, सप्लायर व धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ा
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित नेहालुचक गांधी नगर इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है़ डीआइयू की टीम के एसआइ बिनोद कुमार की पहल पर विदेशी शराब से भरे मिनी ट्रक को धंधेबाज के साथ जब्त किया़ बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात झारखंड के बोकारो से लायी गयी विदेशी शराब को उक्त मुहल्ले में उतारा जा रहा था.
उसी समय पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक व बाइक के साथ शराब के दो धंधेबाजों को पकड़ा़ इनमें नवादा के धंधेबाज स्थानीय निवासी कारू यादव और झारखंड बोकारो के तेनुघाट स्थित न्यू मार्केट निवासी रितेश कुमार गुप्ता हैं
नगर थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब्त ट्रक राॅयल स्टैग व इंपेरियल ब्लू की विदेशी शराब 43 कार्टन में 993 बोतल बरामद की गयी है़ मिनी ट्रक बीआर 03 के – 3738 से नवादा शराब लायी गयी थी़ ट्रक में रखी विदेशी शराब को मक्के की बोरी से ढक कर ट्रक पर छिपाया गया था. गौरतलब हो कि बिहार में शराबबंदी के बाद शराब का अवैध धंधा तेजी से चल रहा है.
नवादा सीमावर्ती जिला होने के कारण झारखंड से आसानी से शराब मंगा कर सप्लायर शराब की सप्लाइ कर रहे हैं़ ऐसे में पुलिस ने जिस सतर्कता के साथ गुरुवार की रात जो सफलता हासिल की है, वैसी ही सफलता के लिये पुलिस को तत्पर रहने की जरूरत है. बरामद शराब की कीमत 50 हजार से अधिक बतायी गयी है. गिरफ्तार धंधेबाज और सप्लायर दोनों को पुलिस ने शराब के जेल भेज दिया है