Advertisement
सरकार की कुव्यवस्था से छिना घर का सुख-चैन, लोग हलकान
पौ फटते ही घर से निकल जाते हैं गांववाले सैकड़ों की संख्या में कई कतारों में लग रहे लोग कम जानकारी होने के कारण हो रही दिक्कत नवादा नगर : राशन कार्ड बनवाने के लिए लाइन में खड़े युवक की झड़प में मौत ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. जागरूकता की […]
पौ फटते ही घर से निकल जाते हैं गांववाले
सैकड़ों की संख्या में कई कतारों में लग रहे लोग
कम जानकारी होने के कारण हो रही दिक्कत
नवादा नगर : राशन कार्ड बनवाने के लिए लाइन में खड़े युवक की झड़प में मौत ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. जागरूकता की कमी के कारण लोग अपने हक का राशन के लिए कार्ड बनवाने को हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं.
आवेदन के साथ जमा करने के लिए बैंक पासबुक, आवासीय प्रमाणपत्र, शपथ पत्र, आधार कार्ड आदि बनवाने में अधिकतर लोग परेशान हो रहे हैं. जब रुपये खर्च कर किसी प्रकार से आवेदन जमा कराने पहुंचते हैं, तो वहां भी लंबी लाइन देखने को मिल रही है. प्रशासन के द्वारा अंत्योदय कार्डधारी लाभुकों के साथ पीएचएच कार्ड नहीं बना है, उनके भी आवेदन जमा किये जा रहे हैं. प्रशासन की मानें, तो आवेदन लेने का काम जनवरी महीने से ही किया जा रहा है़ पहले बहुत कम आवेदन आ रहे थे. 15 अगस्त के बाद आवेदन जमा करनेवालों की भीड़ आने लगी है़ इससे परेशानी बढ़ रही है. कड़ी धूप व गर्मी के बाद भी अनुमंडल कार्यालय मे बनाये गये आरटीपीएस काउंटर पर चार लाइनों में लोग खड़े होकर अपना आवेदन जमा करा रहे है.
महिलाओं के लिए दो तथा पुरुषों के लिए दो लाइनें लगती हैं. जबकि एक ही व्यक्ति के द्वारा आवेदन जमा किया जा रहा है. सुबह साढ़े 10 से दोपहर तीन बजे तक आवेदन लिये जाते हैं. लाइन में लगने के लिए सुबह छह बजे के पहले से लोग इकट्ठा होने लगते हैं. आवासीय बनवाने और अनुमंडल कार्यालय में अपना आवेदन जमा करने के लिए पूरे परिवार के साथ घर की महिलाएं सभी काम काज छोड़ कर लाइन में खड़ी दिख रही हैं, जो चिंता का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement