संझौली में हत्या की नीयत से युवक को पीट कर नहर में फेंका

आवाज सुन कर बेनसारग गांव के लोगों ने बचाया औरंगाबाद के जम्होर कर रहनेवाला है युवक संझौली : हत्या की नीयत से मारपीट कर भोजपुर रजवाहा में फेंके गये युवक को बेनसागर गांव के पास लोगों ने बचा लिया. घटना पांच सितंबर की रात की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, बिक्रमगंज थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 11:31 AM
आवाज सुन कर बेनसारग गांव के लोगों ने बचाया
औरंगाबाद के जम्होर कर रहनेवाला है युवक
संझौली : हत्या की नीयत से मारपीट कर भोजपुर रजवाहा में फेंके गये युवक को बेनसागर गांव के पास लोगों ने बचा लिया. घटना पांच सितंबर की रात की बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मानी से युवक को काराकाट थाना क्षेत्र के बेनसागर गांव से आधा किलोमीटर दूर ले जाकर मारपीट हाथ-पैर तोड़ कर व मृत समझकर भोजपुर रजवाहे में फेंक दिया गया. बुरी तरह घायल युवक रजवाहे में बहता हुआ गांव के समीप आ पहुंचा. रजवाहे के पानी के साथ बह रहा युवक जब होश में आया तो गांव में जल रहे बल्बों की रोशनी को देख समझ गया कि कोई गांव है और बचाओ-बचाओ की आवाज लगाने लगा. रजवाहे किनारे स्थित बेनसागर गांव की दलित बस्ती के लोग रजवाहा की ओर गये, तो पूरी तरह नग्न अवस्था में 20 वर्षीय युवक को देख उसे बाहर निकल कर इलाज कराया.
कुछ समय बाद पूरी तरह होश में आने पर युवक ने पूरी बात बतायी. युवक अपना नाम गुडू राम, पिता रामाशीश राम, गांव चिचमी, थाना जम्होर, जिला औरंगाबाद बताया. उसने कहा मेरे गांव का विनय सिंह नौकरी दिलाने के लिए राजपुर (रोहतास) लाये. एक दिन के बाद मुझे पांच सितंबर की शाम मानी (बिक्रमगंज) अपने रिश्तेदार के यहां लेकर आये और बोले की तुम खाना खाकर आराम करो सुबह हम लोग बाहर चलेंगे.
उनके जाने के कुछ समय बाद तीन लोग आये और बोले कि हम पुलिस के आदमी है. हम लोगों के साथ चलो. वह चार लोग व विनय सिंह मुझे बाइक पर बैठा कर यहां लाने के बाद मारपीट किये व मृत समझकर कर नहर में फेंक दिया.
बेनसागर के सरपंच संजय सिंह ने काराकाट थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार को फोन कर घटना की सूचना दी. लेकिन घंटों बीतने के बाद भी थानाध्यक्ष घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. दोबारा फोन करने पर बोले घायल के परिवार को बुलाओ और उसे थाने भेजो. काफी देर इंतजार करने के बाद ग्रामीणो ने डीएसपी नीरज कुमार सिंह को फोन से घटना की सूचना दी.
इसके बाद संझौली थानाध्यक्ष बलवंत सिंह घायल युवक को कब्जे में लेकर उपचार लिए अनुमंडल अस्पताल बिक्रमगंज में भर्ती कराया. जैसे ही संझौली थानाध्यक्ष बलवंत सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ठीक उसी समय घायल युवक के परिजन भी वहां पहुंच गये और घायल युवक को देखते ही परिजन बिलख बिलख कर रोने लगे.

Next Article

Exit mobile version