profilePicture

शौचालय बनाने पर ही मिलेगा सरकारी लाभ

गोविंदपुर : बुधवारा पंचायत के वार्ड एक पहरैठा गांव मे गुरुवार को उपमुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें लोगों से घर घर शौचालय बनाने का आग्रह किया गया. लोगों से कहा गया कि शौचालय बनाना जरूरी है .घर में शौचालय रहने से मान-मर्यादा व इज्जत बनी रहती है. सांप व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 5:20 AM

गोविंदपुर : बुधवारा पंचायत के वार्ड एक पहरैठा गांव मे गुरुवार को उपमुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें लोगों से घर घर शौचालय बनाने का आग्रह किया गया. लोगों से कहा गया कि शौचालय बनाना जरूरी है .घर में शौचालय रहने से मान-मर्यादा व इज्जत बनी रहती है. सांप व बिच्छू का डर भी नहीं रहता. स्वच्छ रहने से बीमार पडने की संभावना कम हो जाती है. बाहर शौच करने से तरह-तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है. मान-मर्यादा व बहू-बेटियों की इज्जत जाने का भी डर रहता है .

शौच के दौरान महिलाएं व लड़कियों के साथ आपबीती घटनाएं सुनने को मिलती हैं. इसलिए, अपनी इज्जत व मर्यादा के लिये घर में शौचालय बनाना जरूरी है .इसके लिए सरकार 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दे रही है. सरकार से मिलनेवाला लाभ उसी व्यक्ति को मिलेगा जिस घर में शौचालय होगा. जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए शौचालय का उपयोग करें़ मौके पर जीविका सीएम रेणु कुमारी व वार्ड सदस्य मुन्नी देवी, पूर्व सरपंच नरेश चौधरी, कन्हाई चौधरी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version