हादसे में बच्ची घायल, सड़क जाम

नवादा : राष्ट्रीय उच्च पथ- 31 पर नगर थाना क्षेत्र के बुधौल बस पड़ाव के समीप एक वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 5:22 AM

नवादा : राष्ट्रीय उच्च पथ- 31 पर नगर थाना क्षेत्र के बुधौल बस पड़ाव के समीप एक वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.

घटना के बाद ग्रामीणों ने स्वीफ्ट कार के चालक को पकड़ कर बंधक बना लिया व वाहन को सड़क किनारे गड्ढे में गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना से गुस्साये गांववालों ने एनएच 31 को घंटों जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच बंधक बने चालक को मुक्त कराने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी और पुलिस-पब्लिक में झड़प हो गयी.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर चालक को मुक्त कराते हुए सड़क जाम हटाया. बताया जाता है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के पप्पू चैहान की 10 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी अपने रिश्तेदार के पास नगर थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव आयी थी. सड़क पार करने के दौरान बिहारशरीफ से रजौली की ओर तेज गति से जा रही स्वीफ्ट ने आरती को चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने वाहन चालक झारखंड के झरिया निवासी मो आलम फिरदौसी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सड़क जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं.

Next Article

Exit mobile version