profilePicture

जलालपुर पंचायत भवन में भूसे से ढक कर रखी गयी 22 कार्टन शराब जब्त

पुलिस के आने से पहले ही भाग गये धंधेबाज अकबरपुर : पुलिस ने जलालपुर गांव स्थित पंचायत भवन में गेहूं के भूसे में छिपा कर रखी गयी हरियाणा की निर्मित विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि रविवार की रात जलालपुर गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 10:23 AM
पुलिस के आने से पहले ही भाग गये धंधेबाज
अकबरपुर : पुलिस ने जलालपुर गांव स्थित पंचायत भवन में गेहूं के भूसे में छिपा कर रखी गयी हरियाणा की निर्मित विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है.
थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि रविवार की रात जलालपुर गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब होने की सूचना उन्हें मिली थी़ उसी के आधार पर छापेमारी की गयी़ पंचायत भवन से गेहूं के भूसे में बोरे में बंद कर 22 कार्टन शराब जब्त हुई़ शराब की ढुलाई में इस्तेमाल किये जानेवाले एक सूमाे विक्टा वाहन नंबर बीआर 27 जी-3072 को भी कब्जे में लिया गया है़ गाड़ी की सीट के नीचे छिपा कर एक कार्टन शराब रखी हुई थी़ जब्त शराब में आरएस के 750 एमएल का 11 कार्टन, आरएस 375 एमएल के पांच कार्टन, ओसी 375 एमएल के दो कार्टन, आइबी 375 एमएल के चार कार्टन में कुल 375 बोतलें मिली हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस धंधे में जलालपुर गांव के नंदलाल यादव, नीतीश कुमार, ओम महतो शामिल हैं. छापेमारी की सूचना मिलते ही धंधेबाज फरार होगये. इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत उक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
छापेमारी में एसआई अजय कुमार झा, अशोक कुमार झा समेत सैप के जवान शामिल थे. बता दें कि दो दिन पूर्व शेखपुरा गांव में छापेमारी कर 100 लीटर महुआ शराब व पाउच के साथ विजय महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. शराब की इतनी बड़ी खेप नवादा शहर से सटे जलालपुर गांव में मिलने से शराबबंदी कानून पूरी तरह विफल साबित हो रही है. चूंकि, झारखंड में अवैध शराब से मरने की सूचना के बाद वहां झारखंड सरकार द्वारा अवैध शराब बिक्री और लाने ले जाने पर सख्ती दिखायी जा रही है़ धंधेबाज बंगाल, हरियाणा, यूपी से निर्मित शराब लाकर बेच रहे हैं. जब्त शराब लाखों रुपये की है. चूंकि दशहरा पूजा को लेकर धंधेबाज शराब जुटाने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version