युवक का अपहरण, फोन पर कहा, कर दी हत्या
जमुनिया गांव में दिया गया घटना को अंजाम मोबाइल लोकेशन के आधार पर हो रही खोज तीन साल पहले युवक के चाचा का हुआ था अपहरण सिरदला : रविवार को उग्रवाद प्रभावित जमुनिया गांव से भोला चौधरी के भतीजे निलंभुज कुमार चौधरी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया़ इस मामले में अपहृत युवक के भाई […]
जमुनिया गांव में दिया गया घटना को अंजाम
मोबाइल लोकेशन के आधार पर हो रही खोज
तीन साल पहले युवक के चाचा का हुआ था अपहरण
सिरदला : रविवार को उग्रवाद प्रभावित जमुनिया गांव से भोला चौधरी के भतीजे निलंभुज कुमार चौधरी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया़ इस मामले में अपहृत युवक के भाई नंदू कुमार चौधरी के बयान पर सोमवार को सिरदला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ बताया जाता है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना का अंजाम दिया गया है.
भोला के माेबाइल पर संपर्क करने के बाद कोई दूसरा युवक कहता है कि उसकी हत्या कर दी गयी है़ थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के अनुसार निलंभुज चौधरी की तलाश की जा रही है़ सोमवार सुबह तक मोबाइल लोकेशन गिरिडीह एरिया की घाटी में आ रहा था़ ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व अपहृत युवक के चाचा भोला चौधरी का भी हिसुआ से अपहरण किया गया था. उन्हें पुलिस की तत्परता से नारदीगंज से बरामद किया गया था.
जमुनिया गांव अक्सर अपराधियों की नजर पर रहा है. 2008 में नक्सलियों के दस्ते ने गांव में हमला कर सामुदायिक भवन को डाइनामाइट से उड़ा दिया था. अपराधियों ने मोबाइल से अपहृत युवक के परिजन भोला चौधरी और भाई नंदू चौधरी की भी हत्या कर देने की धमकी दी है़ इस मामले में पुलिस कोई ठोस जानकारी देने में असमर्थता जाहिर कर रही है. घटना के बाद से ही गांववालों व युवक के परिजनों में दहशत है. उग्रवादग्रस्त इलाका होने के कारण लोगों में डर बना हुआ है.