काम से चमकेगी नगर पंचायत
ट्रांसफॉर्मर व स्कूल भवन दिलाने की मांग बाजार से अतिक्रमण हटाने पर दिया जोर हिसुआ : सोमवार को हिसुआ नगर पंचायत की सशक्त स्थायी कमेटी के सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. एसडीओ राजेश कुमार ने सदस्यों को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि काम से नगर पंचायत चमकेगी. इसी से इसकी पहचान भी बनेगी. उन्होंने […]
ट्रांसफॉर्मर व स्कूल भवन दिलाने की मांग
बाजार से अतिक्रमण हटाने पर दिया जोर
हिसुआ : सोमवार को हिसुआ नगर पंचायत की सशक्त स्थायी कमेटी के सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. एसडीओ राजेश कुमार ने सदस्यों को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि काम से नगर पंचायत चमकेगी.
इसी से इसकी पहचान भी बनेगी. उन्होंने आशा जतायी कि नयी सशक्त कमेटी बेहतर काम करेगी. वैसे काम पर ज्यादा बल दिया जायेगा, जो जनहित से जुड़ा हो. उन्होंने बुनियादी जरूरत अतिक्रमण, लाइट, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरा लगाने आदि पर बल दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत उप मुख्य पार्षद शंभु शर्मा के स्वागत और अभिनंदन भाषण से हुआ. उनके संचालन में एसडीओ को बुके और फूल-माला देकर स्वागत किया गया. नगर मुख्य पार्षद कुंती देवी, उप मुख्य पार्षद शंभु शर्मा, पार्षद दिलीप कुमार, रामकरण पासवान और माधवी देवी को सशक्त कमेटी में रखा गया है. शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत के विकास और जरूरतों पर चर्चा हुईं. एसडीओ ने नगर विकास के लिए आमलोगों का सहयोग व सुझाव लेने की अपील की. उपस्थित अन्य समाजसेवी और पार्षदों ने हिसुआ की ज्वलंत समस्याओं को रखा.
मुख्य पार्षद ने एसडीओ से मांगा सहयोग
मुख्य पार्षद कुंती देवी ने एसडीओ को नगर से जुड़े कई लिखित मांगे रखीं. बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर दिलाने, नगर के विद्यालयों का भवन बनवाने और अतिक्रमण से नगर को मुक्त करने में प्रशासनिक सहयोग की मांग की. कार्यक्रम में पार्षद अशोक चौधरी, मनोज कुमार, मुनिया देवी, किरण शर्मा, जितेंद्र कुमार, समाजसेवी अशोक कुमार, पवन कुमार गुप्ता, गोपाल चौधरी, सीटी मैनेजर अमित कुमार आदि उपस्थित थे.स्थायी सशक्त कमेटी में विरोधी पक्ष से एक सदस्य को भी नहीं रखे जाने पर विरोधी पक्ष के वार्ड नंबर एक की पार्षद इंदु देवी ने विरोध जताया और मनमानी का आरोप लगाया. गौरतलब हो कि स्थायी समिति में पक्ष के ही सभी सदस्य शामिल हैं. नगर पंचायत में 13-14 एक पक्ष में और 4-3 विरोधी पक्ष में हैं.