योजनाओं और आवेदनों के स्टेटस को जाना

बीडीओ के साथ निश्चय योजना के तहत प्रखंड में गली- नाली पक्कीकरण व पेयजल योजना की अद्यतन की समीक्षा की कौआकोल : डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया. उन्होंने बीडीओ से मुख्यमंत्री निश्चय योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 10:30 AM
बीडीओ के साथ निश्चय योजना के तहत प्रखंड में गली- नाली पक्कीकरण व पेयजल योजना की अद्यतन की समीक्षा की
कौआकोल : डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया. उन्होंने बीडीओ से मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत प्रखंड में गली- नाली पक्कीकरण व पेयजल योजना की अद्यतन जानकारी ली.
वहीं, जनवितरण, मनरेगा,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बनाये जा रहे शौचालय निर्माण व ओडीएफ की स्थिति, लोक सेवा का अधिकार के तहत आने वाले आवेदनों के निष्पादन आदि की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से ली. इस दौरान जनप्रतिनिधियों की मांग पर उन्होंने अस्पताल में महिला चिकित्सक की पदस्थापना एवं अस्पताल भवन की शीघ्र मरम्मत कराने का आश्वासन दिया.
शौचालय निर्माण का लिया जायजा : डीएम ने प्रभानगर गांव में बन रहे शौचालय निर्माण के स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने शौचालय बनवा रहे लाभुकों से कहा कि शौचालय निर्माण के तुरंत बाद आपको प्रोत्साहन राशि के बारह हजार रुपये लाभुक के खाते में भेज दी जायेगी. मौके पर बीडीओ बिंदु कुमार,सीओ सुनील कुमार,थानाध्यक्ष मनोज कुमार,एसआइ सुशील कुमार शर्मा,सरौनी पंचायत के मुखिया छोटे लाल यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version