नगर पंचायत में खुली तीसरे खेमे की राह

सशक्त कमेटी के लोगों ने कार्यशैली पर उठाया सवाल नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पर लग रहा मनमानी का आरोप हिसुआ : नगर पंचायत चुनाव के तीन माह बाद ही नये बोर्ड के पक्षवाले खेमें में दरार पड़ने लगी है़ सशक्त स्थायी कमेटी के गठन के बाद यह मामला और गहरा गया है. चार दिन पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 10:12 AM
सशक्त कमेटी के लोगों ने कार्यशैली पर उठाया सवाल
नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पर लग रहा मनमानी का आरोप
हिसुआ : नगर पंचायत चुनाव के तीन माह बाद ही नये बोर्ड के पक्षवाले खेमें में दरार पड़ने लगी है़ सशक्त स्थायी कमेटी के गठन के बाद यह मामला और गहरा गया है. चार दिन पहले नयी सशक्त कमेटी के लोगाें को सदर एसडीओ राजेश कुमार ने शपथ दिलायी थी. शपथ के बाद ही कमेटी के गठन का खुलासा हुआ.
कमेटी का गठन बोर्ड के गठन के बाद होनी चाहिए थी, लेकिन चुनाव के तीन माह बाद हुई. अब सशक्त कमेटी के पांचों सदस्यों को छोड़ कर लगभग अन्य सभी विरोध जता रहे हैं. विरोध करनेवालों का कहना है कि चुपचाप और छिपा कर सशक्त कमेटी का गठन किया गया.
विदित हो कि सशक्त कमेटी में नप अध्यक्षा कुंती देवी, उपाध्यक्ष शंभु शर्मा, पार्षद दिलीप कुमार, रामकरण पासवान और माधवी देवी को रखा गया है. नगर पंचायत बोर्ड के पक्षवाले खेमे के विनोद चंद्रवंशी, पुष्पा देवी, जितेंद्र प्रसाद और मंजू देवी ने बताया कि नपं के कार्यों में उनकी उपेक्षा हो रही है. सशक्त कमेटी के गठन की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जानकारी तो शपथ ग्रहण के बाद हुई. अन्य कामों में भी कोई राय नहीं ली जाती है.
बैठक होने पर भी बैठक में पूरी प्रोसिडिंग सामने नहीं लिखी जाती है. बाद में कई प्रस्ताव बढ़ा दिये जाते हैं. गौरलतब हो कि नपं में दो खेमा पहले से है और अब तीसरा खेमा तैयार हो रहा है. सशक्त कमेटी के गठन पर शपथ के समय ही विपक्ष की इंदु देवी ने खुलकर विरोध दर्ज किया था.पूर्व उपाध्यक्ष व पार्षद मनोज कुमार और शर्मिला देवी दोनों पति-पत्नी की चुप्पी ही बहुत कुछ कह रही थी.

Next Article

Exit mobile version