17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को हराओ, एकता बचाओ

कम्युनिस्ट पार्टी के जनसत्याग्रह में शामिल होने की अपील रोह : बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के रूपौ बस स्टैंड के पास पटना से आये भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रचार रथ ने जन सत्याग्रह आयोजित किया. इसमें भाजपा हराओ, देश की एकता बचाओ का नारा दिया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में केंद्र व राज्य में […]

कम्युनिस्ट पार्टी के जनसत्याग्रह में शामिल होने की अपील
रोह : बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के रूपौ बस स्टैंड के पास पटना से आये भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रचार रथ ने जन सत्याग्रह आयोजित किया.
इसमें भाजपा हराओ, देश की एकता बचाओ का नारा दिया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में केंद्र व राज्य में राजग की सरकार बनने के बाद किसानों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के हितों पर हमले हो रहे हैं. उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा तरह-तरह से पीड़ित किया जा रहा है. देश में आमतौर पर समाज में भय असुरक्षा व आतंक का माहौल बन रहा है. केंद्र सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर शर्मनाक हमले हो रहे हैं.
लोगों से इस जन सत्याग्रह में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि बैंक के कर्ज अदा नहीं करनेवाले उद्योगपतियों की संपत्ति जब्त करो. विदेश में रखे काले धन रखनेवालों की सूची जारी करो. सभी लोगों को एक समान शिक्षा, सबको एक समान चिकित्सा मुहैया कराने को कहा. जन सत्याग्रह की अध्यक्षता डॉ परमानंद सिंह ने की.
इस मौके पर मजदूर यूनियन के राज्य महासचिव जानकी पासवान,राज्य के नेता अर्जुन प्रसाद सिंह, युवा कम्युनिस्ट नेता इरफान अहमद, अंचल मंत्री सुखदेव यादव, रामेश्वर दास, दिलीप पासवान, भोला सिंह, सत्येंद्र राजवंशी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें