सब्जी मार्केट से हटेगा अतिक्रमण

सड़कें संकरी होने से लोगों को आवाजाही में हो रही दिक्कत वारिसलीगंज : ऐसे तो शहर के कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. परंतु, सब्जी मार्केट का हाल बहुत ही खराब है़ हाल यह है कि यहां सब्जी खरीदने के लिए पैदल आनेवालों को दिक्कत होती है़ सड़कों पर सामान रख कर बेचने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 9:20 AM
सड़कें संकरी होने से लोगों को आवाजाही में हो रही दिक्कत
वारिसलीगंज : ऐसे तो शहर के कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. परंतु, सब्जी मार्केट का हाल बहुत ही खराब है़ हाल यह है कि यहां सब्जी खरीदने के लिए पैदल आनेवालों को दिक्कत होती है़ सड़कों पर सामान रख कर बेचने के चलते रास्ता संकरा हो गया है़ लंबे-चौड़े भू-भाग में होने के बावजूद वारिसलीगंज शहर का सब्जी बाजार अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है़
आश्चर्य की बात, तो यह है कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है़ प्रशासनिक व नगर पंचायत के अधिकारी भी चुपचाप बैठे हैं. लंबे समय से मार्केट में अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया है. मेन चौक से सब्जी मार्केट में आने से पहले अतिक्रमणकारियों से ही मुलाकात होती है.
सब्जी विक्रेता द्वारा सड़क पर ही सामान रख देने के कारण खरीदारों की फजीहत होती है़ यहां तक कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल है.सब्जी मार्केट, मेन चौक, स्टेशन रोड, थाना चौक सहित अन्य जगहों पर दिन में कई बार सड़क जाम हो जाती है़ इससे निजात दिलाने में अधिकारी गंभीर नहीं हो रहे हैं. जबकि अफसर भी इसी जाम में फंसे रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version