सरकारी जमीन से जल्द हटाएं अतिक्रमण
राजस्व समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने दिखायी सख्ती राजस्व वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देश नवादा : सरकारी संस्थानों के लिए भूमि की उपलब्धता में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित राजस्व समन्वय समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि […]
राजस्व समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने दिखायी सख्ती
राजस्व वसूली में तेजी लाने का दिया निर्देश
नवादा : सरकारी संस्थानों के लिए भूमि की उपलब्धता में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित राजस्व समन्वय समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि भूमि की उपलब्धता में विलंब होने से परियोजना प्रभावित होती है़
डीएम ने मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ रजौली व पकरीबरांवा में पावरग्रिड, भवनहीन थानों, रोह व नारदीगंज प्रखंड कार्यालय के लिए पंचायत सरकार भवन, किसान भवन आदि की भूमि उपलब्धता की समीक्षा की.
उन्होंने अंचलाधिकारियों को कहा कि प्राथमिकता देते हुए परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराएं. निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिमाह होनेवाले रजिस्ट्री की विवरणी संबंधित अंचल कार्यालय में उपलब्ध करायें. राजस्व वसूली में तेजी लाने काे कहा गया़ न्यायालय संबंधी मामलों में लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि यह हर हाल में सुनिश्चित करें कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न हो.
उन्होंने जल निकायों एवं धार्मिक संरचनाओं के अतिक्रमण को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, वरीय उपसमाहर्ता आनंद प्रकाश, अनुपमा कुमारी समेत अन्य अधिकारी आदि मौजूद थे़