कौशल विकास केंद्र की शुरुआत सिखायेंगे कंप्यूटर के बेसिक्स

नवादा नगर : बिहार स्किल डवलपमेंट मिशन के द्वारा मान्यता प्राप्त टूडेज कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कौशल विकास केंद्र की शुरूआत मंगलवार को हुई. संस्थान के द्वारा जल्द ही केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को दिया जायेगा. जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक काम आ जाने के कारण केंद्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:32 AM
नवादा नगर : बिहार स्किल डवलपमेंट मिशन के द्वारा मान्यता प्राप्त टूडेज कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कौशल विकास केंद्र की शुरूआत मंगलवार को हुई. संस्थान के द्वारा जल्द ही केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाये जाने वाले योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को दिया जायेगा. जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक काम आ जाने के कारण केंद्र की शुरुआत एक बुजुर्ग महिला चिंता देवी के द्वारा की गयी. संस्थान के संचालक शशि कुमार ने कहा कि कैशलेस व डिजिटल भारत को देखते हुए कंप्यूटर व स्मार्ट मोबाईल चलाने की जानकारी संस्थान के द्वारा पहले चरण में शुरू की गयी है.
उम्र सीमा को दरकिनार करते हुए हर उम्र की महिलाएं व पुरुषों को कंप्यूटर साक्षर बनाने की शुरुआत की गयी है. एबीसी (ऑल अबाउट कंप्यूटर) कार्यक्रम के तहत एक माह के इस कोर्स में बिना किसी योग्यता व उम्र सीमा के कंप्यूटर की बेसिक जानकारी व नेटवर्किंग आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी.
कन्हाई नगर में शुरू इस संस्थान में बिहार स्किल डवलपमेंट मिशन के प्रशिक्षण की शुरुआत जल्द किया जायेगा. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त इंजीनियर सुरेंद्र प्रसाद,अरविंद कुमार,दिलीप कुमार,सत्यप्रकाश कुमार,अनामिका कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version