17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं : बीडीओ

नेशनल इंटर स्कूल में वरीय नागरिक संघ ने लगाया चिकित्सा शिविर वारिसलीगंज : बुजुर्ग समाज के धरोहर के साथ-साथ मार्गदर्शक भी हैं. बुजुर्गों के स्वच्छ चिंतन की ही परिणति का परिणाम है निःशुल्क चिकित्सा शिविर. उक्त बातें मंगलवार को शहर के नेशनल इंटर स्कूल में वरीय नागरिक संघ द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन […]

नेशनल इंटर स्कूल में वरीय नागरिक संघ ने लगाया चिकित्सा शिविर
वारिसलीगंज : बुजुर्ग समाज के धरोहर के साथ-साथ मार्गदर्शक भी हैं. बुजुर्गों के स्वच्छ चिंतन की ही परिणति का परिणाम है निःशुल्क चिकित्सा शिविर. उक्त बातें मंगलवार को शहर के नेशनल इंटर स्कूल में वरीय नागरिक संघ द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के मौके पर बीडीओ शंभु चौधरी ने कही.
उन्होंने कहा कि बुजुर्ग जैसे धरोहर को समाज की उन्नति के लिए संजोने के साथ ही उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है, ताकि समाज के लिए कुछ न कुछ किया जा सके. इस तरह के आयोजन से गरीब तबके के लोगों में खुशी का माहौल पैदा होता है.कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामखेलावन प्रसाद व संचालन समाजसेवी डा गोविन्द जी तिवारी ने की.
शिविर में विभिन्न बीमारियों के 262 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इसका इलाज मैक्समेडी इमरजेंसी अस्पताल के चिकित्सक डा नीरज लाल यादव,डा रुपेश कुमार,डा बैजनाथ,डा पंकज कुमार चौधरी आदि ने देर शाम तक की.इस अवसर पर मुखिया राज कुमार सिंह,पूर्व जिला पार्षद मीना देवी,श्यामसुंदर दुबे,श्याम सुंदर कुशवाहा,रामाधीन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें