न्यायिक सेवा की परीक्षा में सिमरन ने पायी सफलता

नवादा : कुमारी सिमरन ने बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. वित्तरहित कॉलेज के व्याख्याता प्रो महेश प्रसाद व मां प्रो कुमारी स्नेहलता की बेटी कुमारी सिमरन ने मेंस परीक्षा में अपना स्थान पक्का कर लिया है. सिमरन ने कहा कि प्रारंभिक पढ़ाई नवादा में करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 5:44 AM

नवादा : कुमारी सिमरन ने बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. वित्तरहित कॉलेज के व्याख्याता प्रो महेश प्रसाद व मां प्रो कुमारी स्नेहलता की बेटी कुमारी सिमरन ने मेंस परीक्षा में अपना स्थान पक्का कर लिया है. सिमरन ने कहा कि प्रारंभिक पढ़ाई नवादा में करने के बाद उसने एलएलबी की पढ़ाई चाणक्या लॉ नेशनल विश्वविद्यालय, पटना से की. मैट्रिक तक की पढ़ाई जीवन दीप पब्लिक स्कूल से तथा इंटर साइंस की पढ़ाई सीता राम साहू कॉलेज से की.

इंटर के बाद लॉ कॉलेज में पढ़ाई कर एलएलबी की डिग्री ली. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी दिल्ली में कर रही थी. बेटी की सफलता से मां-पिता गदगद हैं. प्रो प्रसाद ने कहा कि मई 2017 में सिमरन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर लॉ एग्सक्यूटिव के पद पर सेलेक्ट होकर कोलकाता एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रही है. इसी बीच मां दुर्गा के आगमन के दिन न्यायिक सेवा में सफलता पाने की खुशी मिली है. मां प्रो स्नेहलता ने कहा कि बेटे-बेटी में कभी फर्क नहीं किया. इसी का नतीजा है कि आज बेटा सीए है, तो बेटी ने न्यायिक सेवा में अपना स्थान बना लिया है. वित्तरहित शिक्षा में रहकर पूरा जीवन गुजारने के बाद बेटी की सफलता ने गौरव करने का मौका दिया है.

Next Article

Exit mobile version