बिहार में निगरानी की गिरफ्त में अकूत संपत्ति का मालिक कनीय अभियंता, छापेमारी जारी
पटना : बिहार के नवादा जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग की टीम ने नवादा जिला परिषद के कनीय अभियंता शैलेंद्र प्रसाद सिंह के नवादा, बाघी, पटना और दिल्ली स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी को अंजाम दिया है. आय से अधिक संपत्ति […]
पटना : बिहार के नवादा जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग की टीम ने नवादा जिला परिषद के कनीय अभियंता शैलेंद्र प्रसाद सिंह के नवादा, बाघी, पटना और दिल्ली स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी को अंजाम दिया है. आय से अधिक संपत्ति मामले में शैलेंद्र के खिलाफ निगरानी विभाग के पास शिकायत पहुंची थी. बताया जा रहा है कि कनीय अभियंता के पास करोड़ों की आय से अधिक संपत्ति है. कनीय अभियंता ने भ्रष्टाचार के जरिये करोड़ों की बेनामी संपत्ति भी अर्जित की है.
निगरानी विभाग के सूत्रों की मानें तो एक साथ अलग-अलग टीमों ने इंजीनियर के आलीशान मकान सहित दफ्तर और बाकी जगहों पर धावा बोला. नवादा में पटना से पहुंचे निगरानी के एसएसपी मोहम्द कासिम, जीएसपी विजय यादव सहित चार सदस्यीय टीम नवादा पुलिस की मदद से गत कई घंटों से छापेमारी कर रही है. निगरानी विभाग कनीय अभियंता के घर और कार्यालय में सभी कार्यालयों के कागजों की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि शैलेंद्र कुमार सिंह बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता था. शैलेंद्र के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने की शिकायत दर्ज की गयी थी. उसने भ्रष्टाचार के जरिये करोड़ों की अकूत संपत्ति बनायी है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : बेगूसराय में पति-पत्नी की हत्या, खगड़िया में दुकानदार को मारी गोली