अकबरपुर में तनाव, पुलिस प्रयास से हालात काबू में

डीएम व एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा अकबरपुर : बुधवार की रात अकबरपुर बाजार में न्यूयार्क बिल्डिंग के पास दो समूहों में बंटे लोगों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद रोड़ेबाजी की घटना हो गयी. इससे अकबरपुर व आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. हालांकि, पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 9:29 AM
डीएम व एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा
अकबरपुर : बुधवार की रात अकबरपुर बाजार में न्यूयार्क बिल्डिंग के पास दो समूहों में बंटे लोगों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद रोड़ेबाजी की घटना हो गयी. इससे अकबरपुर व आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. हालांकि, पुलिस तुरंत हरकत में आयी और हालात को काबू कर ली.
इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. वैसे, घटना के बाद से ही स्थिति को आैर सामान्य बनाने के लिए अकबरपुर में पुलिस लगातार कैंप भी कर रही है. पता चला है कि बलिया बुजुर्ग गांव में होनेवाली पूजा की तैयारी के दौरान ही बात-बात में दो समूह आपस में उलझ गये. बात बिगड़ते ही कुछ असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी भी कर दी. पर स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के साथ मिल कर पुलिस ने तुरंत स्थिति को काबू कर लिया. न्यूयार्क बिल्डिंग के पास हुई गड़बड़ी की पुष्टि करते हुए एसपी विकास बर्मन ने बताया कि अब वहां के हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं.
कहीं कोई दिक्कत नहीं है. वैसे, लोग सहज महसूस करें, इसके लिए पुलिस वहां कैंप भी कर रही है. इतना ही नहीं, स्थिति को बेहतर ढंग से समझने के लिए आपस में उलझे दोनों पक्षों से बात भी की जा रही है. आगे चल कर किसी प्रकार का कोई व्यवधान पैदा न हो, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version