सदर अस्पताल में लगाया झाड़ू, साथ ही लिया स्वच्छता का संकल्प भी
नवादा नगर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूर्वी क्षेत्र बिहार परिमंडल के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में सदर अस्पताल में स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया. इसमें चिकित्सक, वकील, वरिष्ठ नागरिक आिद शामिल हुए़ कार्यक्रम में डाककर्मियों ने हाथों में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की तथा लोगों से शहर को स्वच्छ बनाये […]
नवादा नगर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूर्वी क्षेत्र बिहार परिमंडल के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में सदर अस्पताल में स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया.
इसमें चिकित्सक, वकील, वरिष्ठ नागरिक आिद शामिल हुए़ कार्यक्रम में डाककर्मियों ने हाथों में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की तथा लोगों से शहर को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की गयी. नवादा मंडल के डाककर्मियों ने इसमें भाग लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए घर, कार्यालय आदि को भी नियमित साफ करने का संकल्प लिया. अस्पताल परिसर में हुए कार्यक्रम के बाद डाक विभाग के द्वारा डस्टबिन, झाड़ू आदि सदर अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध कराया गया. सदर अस्पताल में रहे डॉ विमल कुमार ने सभी सफाई के सामान को स्वीकार करते हुए परिसर को साफ रखने की बात कही.
सफाई अभियान की अगुआई कर रहे डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि डाक विभाग स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की शुरुआत अपने कार्यालय से किया है़ अब समाज के बीच जाकर भी स्वच्छता का पैगाम पहुंचा रहे हैं.