खादी के कपड़ों पर 20 प्रतिशत की छूट

खादी बिक्री केंद्र में मनी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती नवादा नगर : महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर खादी ग्रामोद्योग समिति द्वारा खादी बिक्री केंद्र में कार्यक्रम किया गया़ लोगों ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया़ जिला मंत्री अशोक कुमार के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 9:45 AM
खादी बिक्री केंद्र में मनी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
नवादा नगर : महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर खादी ग्रामोद्योग समिति द्वारा खादी बिक्री केंद्र में कार्यक्रम किया गया़ लोगों ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया़ जिला मंत्री अशोक कुमार के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि गांधी एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा हैं.
खादी के माध्यम से गांधी ने देश में क्रांति पैदा कर देश को आजाद किया़ खादी भंडार के व्यवस्थापक जयनारायण प्रसाद जायसवाल ने कहा कि आज खादी नये फैशन के साथ मिल कर काम कर रहा है. जयंती के अवसर से खादी के कपडों पर 20 प्रतिशत छूट का लाभ मिल रहा है. प्रसाद बिगहा खादी भंडार में हुए कार्यक्रम में शिवकुमार महतो, सत्यनारायण पंडित, सतीश आदि थे.