बिहार : नवादा में दो गुटों के बीच झड़प, 5 हिरासत में

नवादा : बिहारमें नवादा जिले के अकबरपुर बाजार के समीप मेंसोमवार रात दो समुदायों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन नेआज बताया कि ताजिया पहलाम के बाद लौट रहे लोगों की कल रात दूसरे समूह के साथ हुई झड़प के दौरान पथराव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 3:28 PM

नवादा : बिहारमें नवादा जिले के अकबरपुर बाजार के समीप मेंसोमवार रात दो समुदायों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन नेआज बताया कि ताजिया पहलाम के बाद लौट रहे लोगों की कल रात दूसरे समूह के साथ हुई झड़प के दौरान पथराव में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में अबतक पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय से ही अकबरपुर में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है. उन्होंने स्थिति को अब नियंत्रण में बताते हुये कहा कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

ये भी पढ़ें… बिहार : नवादा में तनाव के मद्देनजर अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद, बढ़ी परेशानी

Next Article

Exit mobile version