महिलाओं का नाम जोड़ने पर दें जोर
निर्देश. 31 अक्तूबर तक मतदाता पुनरीक्षण, डीएम ने प्रेसवार्ता में कहा नवादा नगर : एक जनवरी 2018 तक 18 साल उम्र पूरा करने वाले युवक युवतियों में से हर किसी का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. उक्त बातें डीएम कौशल कुमार ने समाहरणालय में […]
निर्देश. 31 अक्तूबर तक मतदाता पुनरीक्षण, डीएम ने प्रेसवार्ता में कहा
नवादा नगर : एक जनवरी 2018 तक 18 साल उम्र पूरा करने वाले युवक युवतियों में से हर किसी का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. उक्त बातें डीएम कौशल कुमार ने समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. निर्वाचन आयोग द्वारा चार से 31 अक्तूबर तक मतदाता पुनरीक्षण का काम किया जायेगा.
डीएम ने कहा कि 14 व 21 अक्तूबर को सभी बूथों पर स्पेशल कार्यक्रम करके वोटर लिस्ट में नया नाम जोड़ने, संशोधन करने, नाम विलोपित करने आदि का आवेदन बीएलओ के द्वारा लिया जायेगा. पिछले बार तक यह कैंप रविवार को आयोजित किया जाता था लेकिन इस बार शनिवार को यह कैंप लगाया जा रहा है. वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि जिला में महिला वोटरों की संख्या पूर्व में एक हजार पुरुषों के मुकाबले में 910 थी जिसे सितंबर में चलाये गये स्पेशल ड्राइव कार्यक्रम के तहत बढ़ा कर 915 किया गया है.
नया नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह में करें आवेदन: एक जनवरी 2018 को अर्हता तिथि मानकर वोटर लिस्ट में संशोधन किया जायेगा. जिनकी भी आयु जनवरी तक 18 साल पूरा हो रहा है वे प्रपत्र 6 में अपना आवेदन कर सकते हैं.
नये वोटरों व महिलाओं का नाम जोडने को प्राथमिकता के अधार पर करना है. मृत या शहर छोड़ चुके लोगों का नाम विलोपित करने के लिए प्रपत्र 7, नाम या वोटर लिस्ट में अन्य गलतियों की सुधार के लिए प्रपत्र 8 तथा एक बुथ से दुसरे बुथ में नाम ट्रांसफर करने के लिए प्रपत्र 8 क में आवेदन किया जाना है.
निर्वाचक जनसंख्या अनुपात ठीक करने पर भी बल: राज्य के आंकड़ों के अनुसार जिला में नर्वाचक जनसंख्या अनुपात अधिक है. राज्य में जहां यह आंकड़ा .58 है जबकि जिला में यह आंकड़ा .63 है. डीएम ने कहा कि आवेदन लेने के बाद बीएलओ पुरी तरह से जांच करके नया नाम जोड़ने की कार्रवाई करें इसके अलावे मृत या शहर छोड़कर बाहर चले जाने वाले वैसे लोग जिनका नाम हटाया जा सकता है इसके लिए विशेष प्रयास करें.
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी को
डीएम के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में उपनिर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा, डीपीआरओ परिमल कुमार आदि मौजूद थे. डीएम ने कहा कि दिये गये आवेदन के दावा आपत्तियों का निष्पादन 30 नवंबर तक किया जायेगा. जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2018 को किया जायेगा.
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत
मतदाता सूची में पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम कौशल कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक किया. बैठक में बूथ स्तर पर बीएलओ के सहयोग के लिए पार्टियों को बूथ स्तर अपने प्रतिनिधियों को सहयोग के लिए देने का अनुरोध किया.
कम से कम पंचायत स्तर पर एक प्रतिनिधि देने पर पार्टियों ने अपनी सहमति जताया ताकि पारदर्शिता के साथ मतदाता सूची में जायज वोटरों का नाम जोड़ा जा सके. बैठक में जदयू के विनय यादव, राजद के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, भाकपा माले आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे.