लोकतंत्र बोली से चलती है गोली से नहीं : जगदानंद
चंदेश गांव में राजद कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन नुआंव. लोकतंत्र बोली से चलती है, गोली से नहीं. जहां जुल्म की खेती होती है, वहां लोगों की बैचैनी बढ़ती है. धर्म भक्ति है, आस्था है, उन्माद नहीं, उन्माद से बचना होगा और हमें महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलना होगा, तभी समाज में समरसता आयेगी. […]
चंदेश गांव में राजद कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन
नुआंव. लोकतंत्र बोली से चलती है, गोली से नहीं. जहां जुल्म की खेती होती है, वहां लोगों की बैचैनी बढ़ती है. धर्म भक्ति है, आस्था है, उन्माद नहीं, उन्माद से बचना होगा और हमें महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलना होगा, तभी समाज में समरसता आयेगी. ये बातें चंदेश गांव में राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में बक्सर पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने कहीं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भीख देना प्रकृति के प्रावधान में नहीं है. 35 वर्षों में मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल किया. जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास संभव नहीं. उन्होंने कहा कि आज से 30 वर्ष पहले क्षेत्र में अत्याधिक बिजली की खपत के लिए ग्रिड निर्माण के लिए रामगढ़ में स्थल चयन करके रखा, जो आज 70 करोड़ की लागत से बन कर तैयार है.
खेतों तक पहुंचेगा पानी
कार्यकर्ताओं के संबोधन के दौरान नहरों में पानी नहीं रहने की बात पर पूर्व सांसद ने कहा कि चितौली से दोनों नहरों को 1400 से 1450 क्यूसेक मिलनेवाले पानी को 1050 क्यूसेक कर दिया जा रहा है, जो टेल एंड तक नहीं पहुंच पा रहा है.
इसके लिए विभाग के अधिकारियों से बात करके खेतों तक पानी पहुंचवाने का काम करूंगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि देश में सामाजिक समरसता लानी है, तो राजद को मजबूत करना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिता नंद राय ने की. संचालन युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह ने किया. कार्यक्रम को व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरिद्वार सिंह, राजेंद्र राय, समहुति राय, यूसुफ अंसारी, लालमोहन राम, शाहनवाज खान, लोरिक यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया.