मकान को किया आग के हवाले

सिरदला : नक्सलग्रस्त चौकिया पंचायत के महुआ बेड़ा गांव में सोमवार की देर शाम 20 असामाजिक तत्वों ने सड़क किनारे नवनिर्मित एक मकान को तोड़-फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. पीड़ित पिपरहिया निवासी दिलेश मिस्त्री ने बताया की महुआ बेड़ा निवासी कृष्णा मांझी से फर्नीचर की दुकान को लेकर 30 वर्षों की लीज पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 10:54 AM
सिरदला : नक्सलग्रस्त चौकिया पंचायत के महुआ बेड़ा गांव में सोमवार की देर शाम 20 असामाजिक तत्वों ने सड़क किनारे नवनिर्मित एक मकान को तोड़-फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. पीड़ित पिपरहिया निवासी दिलेश मिस्त्री ने बताया की महुआ बेड़ा निवासी कृष्णा मांझी से फर्नीचर की दुकान को लेकर 30 वर्षों की लीज पर जमीन लेकर मकान निर्माण किया जा रहा था. मकान का करीब 70 फीसदी निर्माण हो चुका था.
सोमवार को चौकिया गांव के करीब 20 की संख्या में रहे असामाजिक लोगों ने कृष्णा मांझी और दिलेश मिस्त्री को बंधक बनाकर मकान को तोड़ फोड़ कर तहस नहस कर केरोसिन तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया.घटना की सूचना सिरदला थाने को मिलते ही जमादार कुसुमलाल पासवान घटनास्थल पर पहुंचे व जांच शुरू कर दी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अब्दुल पंचायत के महुआघाट गांव में भी भूणेशर प्रसाद के मकान को असामाजिक लोगों ने तोड़-फोड़ कर आग के हवाले कर दिया था. इसमें पूर्व पैक्स अध्यक्ष बालेशवर प्रसाद सहित पांच लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version