हादसे की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया हमला
खुले में शौच के लिए जा रहे एक युवक की पिटाई के मामले पर बिगड़ी बात पथराव में पुलिस के पदाधिकारी व जवान घायल वारिसलीगंज : मिल्की बालू घाट पर हुई एक दुर्घटना के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, मिल्की बालू घाट पर मंगलवार की […]
खुले में शौच के लिए जा रहे एक युवक की पिटाई के मामले पर बिगड़ी बात
पथराव में पुलिस के पदाधिकारी व जवान घायल
वारिसलीगंज : मिल्की बालू घाट पर हुई एक दुर्घटना के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, मिल्की बालू घाट पर मंगलवार की सुबह एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. उसकी पहचान हाजीपुर पंचायत के गड़ेरीबिगहा के निवासी ब्रह्मदेव भगत की 52 वर्षीया पत्नी कारी देवी के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार, बालू घाट पर ट्रैक्टर चालक अपना वाहन बैक कर रहा था. इस दौरान महिला ट्रैक्टर की चपेट में आकर जख्मी हो गयी. इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को ग्रामीणों ने दी. सूचना मिलते ही एसआइ संतोष कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, दारोगा आरएस दूबे व चार प्रशिक्षु सिपाही घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद गड़ेरी बिगहा गांव के ही विनेशर पाल का 18 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार शौच करने नदी जा रहा था, जो डेंगू रोग से पीड़ित है. उसकी पुलिस द्वारा पिटाई कर दी गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट, पत्थर, लाठी व डंडे से पथराव कर दिया. इसमें एसआइ वीरेंद्र कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये.
वहीं बाकी पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गये. ग्रामीणों के आक्रमक रूप को देख तैनात तमाम पुलिसकर्मी भागकर नदी के उस पार बेरमी गांव जाकर अपनी जान बचायी. पथराव की घटना तकरीबन सात बजे की है. बाद में इसकी सूचना थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह को दी गयी. इसके घंटों बाद थानाध्यक्ष व सीओ अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान दर्जनों बालू लदे ट्रैक्टर घाट पर घंटों रुके रहे. वहीं गुस्साये ग्रामीणों से अधिकारियों ने बातचीत कर मामले को को शांत कराया, तब जाकर ट्रैक्टर का परिचालन प्रारंभ किया गया.
इधर जख्मी व चोटिल पुलिसकर्मियों का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा उक्त ट्रैक्टर व पुलिस जीप को आग के हवाले करने की कोशिश की चाहा.जिसमें पुलिस कामयाब नहीं होने दिया. जिसकारण सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया.जख्मी महिला निजी नर्सिंग होम में भरती है.