छठ का बाजार गुलजार, 80 रुपये किलो तक बिका कद्दू
मेसकौर : छठ का बाजार मंगलवार से पूरी तरह सज गया. नहाय-खाय को लेकर सोमवार मंगलवार को बाजार में कद्दू की खूब खरीदारी हुई. इसमें मोल-भाव भी खूब हुए. फिर भी इस बार कद्दू पिछले साल की अपेक्षा महंगा बिका. मुख्यालय के बाजार, बीजू बीघा बाजार ,सीतामढ़ी बाजार में कोई लंबा तो कोई गोल कद्दू […]
मेसकौर : छठ का बाजार मंगलवार से पूरी तरह सज गया. नहाय-खाय को लेकर सोमवार मंगलवार को बाजार में कद्दू की खूब खरीदारी हुई. इसमें मोल-भाव भी खूब हुए. फिर भी इस बार कद्दू पिछले साल की अपेक्षा महंगा बिका. मुख्यालय के बाजार, बीजू बीघा बाजार ,सीतामढ़ी बाजार में कोई लंबा तो कोई गोल कद्दू पसंद कर रहे थे.
कद्दू के दाम मोल भाव का आलम यह था कि 40 से 80 रुपये किलो तक कद्दू बिके. दुकानदार लक्ष्मण ने बताया कि इस बार पिछले दिनों हुई बारिश के कारण विभिन्न जगहों पर फसल खराब हो गयी. लत्तर गिर गये और कद्दू सड़ गया. इसलिए कद्दू इतना महंगा बिक रहा है. इस बार यहां बाहर के जिलों से बहुत कद्दू नहीं आया था. कद्दू विक्रेता छोटू कुमार ने बताया कि यह देसी है इसलिए इसमें ज्यादा स्वाद होता है. हाइब्रिड कद्दू जो बाजार में खूब बिक रहा है,उसमें वह स्वाद नहीं होता है. भले ही वह दिखने में अच्छा क्यों नहीं दिखे.
सूप, डलिया और फलों की भी हुई खरीदारी: छठ के बाजार में सोमवार से खरीदारी में काफी तेजी आयी है. दुकानें भी सज चुकी हैं, बाजार में खरीदारी के लिए सुबह से ही भीड़ थी. कोई गंगा स्नान कर सीधे खरीदारी करने पहुंचे तो कोई नंगे पांव बाजार पहुंचा. कुछ व्रती खुद पहुंच रही थी तो किसी के परिवार के लोग पहुंच रहे थे. सूप,डलिया,नारियल,डाभ, नीबू, आलता, पूजा का माला आदि सामान के साथ फलों की खरीदारी की. बाजार में सूप 160 से 240 रुपए जोड़ा बिक रहा था.
दउरा 150 से 220 रुपये पीस था. नारियल तो 60 से 80 रुपए जोड़ा बिका.लेकिन बड़ा नीबू (महताब) 40 रुपये जोड़ा था. सूप और डलिया खरीद रहे हेमंत ने कहा कि पिछले पांच साल में सूप व दउरा की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है.