Loading election data...

नवादा : जागरण के नाम पर हुआ अश्लील डांस, मुखिया समेत स्थानीय थाने के जमादार ने भी लगाये ठुमके, देखें वीडियो

नवादा : छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय जागरण में मंच पर नर्तकी के साथ मुखिया का अश्लील नृत्य किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना जिले के नारदीगंज स्थित हंडिया सूर्य मंदिर में छठ पूजा समिति द्वारा गुरुवार रात आयोजित जागरण कार्यक्रम की है. मुखिया के साथ स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 12:29 PM

नवादा : छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय जागरण में मंच पर नर्तकी के साथ मुखिया का अश्लील नृत्य किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना जिले के नारदीगंज स्थित हंडिया सूर्य मंदिर में छठ पूजा समिति द्वारा गुरुवार रात आयोजित जागरण कार्यक्रम की है. मुखिया के साथ स्थानीय थाने के जमादार ने भी लोगों के साथ ठुमके लगाये.

जानकारी के मुताबिक, जिले के नारदीगंज के हंडिया सूर्य मंदिर में छठ पूजा समिति, हंडिया, सूर्यधाम में दो दिवसीय जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन के पहले दिन श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों का भरपूर आनंद उठाया. लेकिन, दूसरे दिन आयोजकों ने जागरण को अश्लीलता में बदल दिया. आयोजकों ने छठ भक्ति जागरण का बैनर-पोस्टर हटा कर मंच पर अर्धनग्न नर्तकियों को उतार दिया. नर्तकियों के नृत्य देख कर स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार और स्थानीय थाने का एक जमादार भी नर्तकियों के साथ ठुमके लगाने लगे. अर्धनग्न नर्तकियों के साथ अश्लील गानों पर रात भर लोग थिरकते रहे.

अश्लील नृत्य के बारे में छठ पूजा समिति के अध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद कृष्णदेव सिंह उर्फ सुक्कन सिंह ने बताया कि ‘मैं कार्यक्रम में उपस्थित नहीं था. हालांकि, अश्लील नृत्य किये जाने की जानकारी मिली है. यह गलत परंपरा है.’ वहीं, मुखिया का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि ‘लोगों के जोर देने पर मुखिया प्रमोद कुमार चले गये थे. इसमें ऐसा कुछ गलत भी नहीं है. छठ के बैनर-पोस्टर तक हटा दिये गये थे.’

जागरण के नाम पर अश्लील नृत्य किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यहां नयी परंपरा की शुरुआत होने से हंडिया के महत्व और उसकी संस्कृति पर ही सवालिया निशान खड़े किये जाने लगे हैं. दूरदराज से यहां आनेवाले श्रद्धालु भी शर्मसार होकर लौट गये हैं. अब यहां चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Next Article

Exit mobile version