10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी से दरक गया देश का आर्थिक ढांचा

नवादा नगर : नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल राजद ने समाहरणालय के निकट धरना देकर काला दिवस मनाया. जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुए आंदाेलन में नोटबंदी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जम कर अपनी भड़ास निकाली. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नोटबंदी ने देश के आर्थिक ढांचे को तबाह कर दिया है. गरीबों को […]

नवादा नगर : नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल राजद ने समाहरणालय के निकट धरना देकर काला दिवस मनाया. जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुए आंदाेलन में नोटबंदी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जम कर अपनी भड़ास निकाली. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नोटबंदी ने देश के आर्थिक ढांचे को तबाह कर दिया है.
गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनियां बंद हो रही हैं और उसमें काम करनेवाले मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. नोटबंदी से गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर हुए हैं. पूंजीपतियों के कालेधन को सफेद बनाने के लिए नोटबंदी की गयी थी. नोटबंदी के बाद जीएसटी ने बाजार की कदम रोक दिया है.भ्रष्टाचार बढ़ा है और गरीबों का रोजगर छिन गया है. विदेशों से कालधन वापस नहीं आया,लोकपाल की नियुक्ति नहीं हुई, अच्छे दिन नहीं आये, हर खाते में 15 लाख नहीं पहुंचा, किसानों को लागत का डेढ़ गुणा मुआवजा नहीं मिला बावजूद प्रधानमंत्री खुद को बेहतर बता रहे हैं.
रजौली विधायक प्रकाशवीर के साथ राजद नेता अनिल मेहता,रामेश्वर प्रसाद, अनिल सिंह, ब्रजेंद्र कुशवाहा, नंद किशोर बाजपेयी, वाल्मीकी प्रसाद,शशिभूषण शर्मा, रवींद्र यादव, धर्मेंद्र चौधरी, वीभा देवी, प्रशांत राय, प्रिंस तमन्ना, महफूज आलम, शारदा चंद्रवंशी, कुंदन राय, उदय शंकर पटेल, उमेश यादव, मुकेश यादव, चांद यादव, कैलाश पासवान, दिलीप यादव, रामकृष्ण राजवंशी आदि मौजूद थे. डीएम को मांग पत्र भी सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें