खिलाड़ियों की राय लेकर बनाया जायेगा स्टेडियम

बदहाल स्टेडियम को बेहतर करने के लिए खिलाड़ी कर रहे थे मांग बरसात में तालाब बन जाता है खेल मैदान नवादा नगर : जिले के खिलाड़ियों के लिए स्वर्ग कहे जानेवाले हरिश्चंद्र स्टेडियम की दशा व दिशा सुधारने के लिए प्रशासन की ओर से पहल शुरू की गयी है. स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर खिलाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 7:22 AM
बदहाल स्टेडियम को बेहतर करने के लिए खिलाड़ी कर रहे थे मांग
बरसात में तालाब बन जाता है खेल मैदान
नवादा नगर : जिले के खिलाड़ियों के लिए स्वर्ग कहे जानेवाले हरिश्चंद्र स्टेडियम की दशा व दिशा सुधारने के लिए प्रशासन की ओर से पहल शुरू की गयी है. स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर खिलाड़ी बार-बार आवाज उठाते रहे हैं.
वर्तमान समय में एक तरफ पूरी तरह से दीवार टूट जाने से तालाब का पानी स्टेडियम में घुस जाता है. स्टेडियम बरसात के दिनों में एक तरह से तालाब ही बन जाता है. 15 अगस्त के राजकीय कार्यक्रम को स्टेडियम में कराने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. जिला मुख्यालय का हरिश्चंद्र स्टेडियम का अपना पुराना इतिहास है.
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में नवादा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर कई कीर्तिमान बनाये हैं. स्टेडियम का दायरा काफी बड़ा है़ इसे बेहतर स्वरूप दिये जाने की जरूरत है.नगर विकास विभाग के फंड से स्टेडियम को खिलाड़ियों के मनमुताबिक बनाने का आदेश जारी कियाजा रहा है. स्टेडियम की टूटी हुई दीवारों को फिर से बनाने के अलावा जमीन को समतल करते हुए इसे खेलों के लायक बनाने की योजना है.
दोनों तरफ अच्छे दरवाजे आदि बनाने का काम होगा. जिला पदाधिकारी के द्वारा खेल मैदान को ठीक करने के वादों को जल्द पूरा करने की बात कही जा रही है. हरिश्चंद्र स्टेडियम की स्थिति बेहद खराब है. पश्चिमी तरफ की दीवार तालाब के पानी से पूरी तरह से टूट चुकी है़ इससे तालाब का पानी स्टेडियम के अंदर घुस गया है. बरसात में मैदान से पानी निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण खेल मैदान में पानी भर जाता है.नये निर्माण के बाद इस व्यवस्था में सुधार संभव हो पायेगा.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी पहचान
हरिश्चंद्र स्टेडियम से खेल व सरकारी सेवा में जानेवाले खिलाड़ियों की संख्या हजारों में है. सुबह में हरिश्चंद्र स्टेडियम में सैकड़ों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचते हैं. खिलाड़ी अपना फिटनेश बनाये रखने तथा खेल के प्रैक्टिश के लिए स्टेडियम आते हैं.
सिपाही, सेना या दारोगा भर्ती के समय सुबह और शाम में तैयारी करनेवाले युवक-युवतियों की संख्या और बढ़ जाती है. हरिश्चंद्र स्टेडियम से निकलनेवाले खुशबू कुमारी, कनक कुमार, संतोष कुमार वर्मा, क्रिकेट में ईशान किशन जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं के साथ ही प्रेमकुंज, विक्रम कुमार जैसे कई एथलेटों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इससे जिले को विशेष पहचान मिली है.
दीवारों का भी किया जायेगा निर्माण
स्टेडियम की बेहतरी के लिए योजना बनी है. टूटी दीवार को ठीक कराने के साथ स्टेडियम को प्लेन कराया जायेगा. तालाब का पानी स्टेडियम में नहीं आये, इसके लिए उपाय किये जायेंगे़ दोनों तरफ गेट को बेहतर बनाने का भी काम होगा. लगभग सवा करोड़ रुपये मिले हैं. कोशिश होगी कि खिलाड़ियों के अनुरूप स्टेडियम को बनाया जाये.
राजेश कुमार, सदर एसडीओ

Next Article

Exit mobile version