बिकनेवाली चीज नहीं, आवाज हैं कार्यकर्ता

सम्मेलन. पौधे लगानेवाले ही होंगे जदयू के चाहनेवाले, कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले ग्रामीण िवकास मंत्री... थाना व कचहरी का चक्कर नहीं लगाते पार्टी के सिपाही कार्यकर्ताओं का दर्द समझता हूं : मंत्री 2019 तक पूरे हो जायेंगे जनहित के कार्य नवादा : कार्यकर्ता दुकान में बिकनेवाली कोई चीज नहीं है. ये कार्यकर्ता थाना और कचहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 5:55 AM

सम्मेलन. पौधे लगानेवाले ही होंगे जदयू के चाहनेवाले, कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले ग्रामीण िवकास मंत्री

थाना व कचहरी का चक्कर नहीं लगाते पार्टी के सिपाही
कार्यकर्ताओं का दर्द समझता हूं : मंत्री
2019 तक पूरे हो जायेंगे जनहित के कार्य
नवादा : कार्यकर्ता दुकान में बिकनेवाली कोई चीज नहीं है. ये कार्यकर्ता थाना और कचहरी का चक्कर लगानेवालों में नहीं हैं. जदयू के कार्यकर्ता गरीबों की आवाज हैं. नवादा के धरती पर कौशल यादव जैसे नेताओं का होना फक्र की बात है. आनेवाले दिनों में कौशल यादव को मंत्री या विधायक बनने से कोई रोक नहीं सकता है, जो सुविधाएं बिहार की जनता को 70 वर्षों बाद तक नहीं मिला था, वह नीतीश कुमार के शासनकाल में मिल रहा है. बिहार में नीतीश कुमार ने जो जनहित का काम शुरू किया है, वह 2019 तक पूरा कर लिया जायेगा. यें बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं़
उन्होंने कहा कि नीतीश ने भ्रष्टाचार में संलिप्त रहनेवालों को कभी नहीं छोड़ा है. वैसे भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर संगठन प्रभारी मंत्री से बात कर उन्हें एक बैठक कर समीक्षा करने को कहा जायेगा़ ताकि, उन कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा किया जा सके. उन्होंने कहा कि हम भी एक कार्यकर्ता रह चुके हैं, कर्पूरी ठाकुर को आदर्श मान कर और जेपी के आंदोलन से ही राजनीति की शुरुआत की है़ इसलिए, कार्यकर्ताओं के दर्द को जानते हैं. हमारा देश प्रदूषण से जल रहा है़ लेकिन, नीतीश कुमार ने इसका पहले ही इंतजाम कर लिया था. प्रत्येक सदस्य को एक-एक पेड़ लगाने को कहा गया है तथा प्रत्येक सक्रिय सदस्य को 25-25 पेड़ लगाने का निर्देश है़ तभी, उनकी सदस्यता मानी जायेगी. उन्होंने बताया कि बिहार में शराबबंदी का ऐतिहासिक मानवशृंखला बनायी गयी है. शराबबंदी के बाद बिहार में 11 प्रतिशत दूध, 16 प्रतिशत मिठाई, 19 प्रतिशत घरेलू उद्योग, 44 प्रतिशत गार्मेंट उद्योग का कारोबार बढ़ गया है. 55 प्रतिशत वाहन दुर्घटना में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि बापू का सपना था कि गरीबों की झोंपड़ियों तक जब तक विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकेगा. इसमें हमारे नेता नीतीश कुमार ने उनके सपनों का बिहार बनाने के लिए पंचायती राज को मजबूत करने का काम किया है. जब तक गांवों का विकास नहीं होगा, तब तक जिले का विकास नहीं होगा और जब तक जिले का विकास नहीं होगा, तब तक राज्य और देश का विकास नहीं हो सकेगा. हमारी नेता का सोच है कि हर गांव को स्मार्ट गांव बनाया जाये. ताकि गांव के लोगों को वहीं सभी सुविधाएं मिल सकें. गांव के विकास से ही भारत का नक्शा बदल सकेगा. सीएम इन्हीं चुनौतियों को लेकर दिल्ली तक पहुंच सकेंगे.