पहले पिलाएं पानी, फिर गली पर दें ध्यान

सात निश्चय का हाल लेने गांवों में पहुंचे डीएम 24 घंटे में विवाद खत्म कर बनाएं सड़क नवादा : डीएम कौशल कुमार ने नवादा प्रखंड के सोनसिहारी पंचायत के वार्ड 11 में रामगढ़ बलोखर महादलित टोले में पहुंच कर वहां चलायी जा रही हर घर नल का जल व पक्की गली-नली योजना का जायजा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 8:06 AM

सात निश्चय का हाल लेने गांवों में पहुंचे डीएम

24 घंटे में विवाद खत्म कर बनाएं सड़क

नवादा : डीएम कौशल कुमार ने नवादा प्रखंड के सोनसिहारी पंचायत के वार्ड 11 में रामगढ़ बलोखर महादलित टोले में पहुंच कर वहां चलायी जा रही हर घर नल का जल व पक्की गली-नली योजना का जायजा लिया. डीएम ने रामगढ़ बलोखर गांव के संपर्क पथ के निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद को अविलंब निबटाने का निर्देश बीडीओ, सीओ एवं वरीय पदाधिकारियों को दिया.

गौरतलब हो कि यह संपर्क पथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत 2008 से ही स्वीकृत है. लेकिन, स्थानीय विवाद के कारण इसका अब तक निर्माण नहीं हो पाया है. डीएम ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि इतने बड़े गरीबों के गांव का संपर्क पथ विहीन होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने उपस्थित बीडीओ, सीओ एवं वरीय पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर गांव में बैठ कर विवाद का निबटारा करने का निर्देश दिया और कहा कि बुधवार शाम तक उन्हें वस्तुस्थिति से हमें अवगत कराया जाये़ जिला पदाधिकारी ने रामगढ़ बलोखर गांव में सात निश्चय योजना अंतर्गत चल रही हर घर नल का जल व पक्की गली-नली योजना का जायजा भी लिया. उन्होंने कहा िक योजना के कार्य में तेजी लाएं और इस बात का हर हाल में ख्याल रखें कि कार्य में पूरी गुणवत्ता हो. उन्होंने पक्की गली-नली योजना का जायजा लेने के दौरान कहा कि सबसे पहले नल जल योजना को पूर्ण कर लें.

अर्थात पाइप बिछाने का काम कम से कम जरूर कर लें, ताकि पक्की गली नली के कार्य करने के क्रम में कोई कठिनाई न हो. पहले गांववालों के लिए पानी की व्यवस्था करें, उसके बाद सड़क निर्माण में हाथ लगाएं़ गौरतलब हो कि गांव के कुछ भाग में पक्कीकरण का कार्य किया जा रहा था. जिसे डीएम ने रुकवा दिया. उन्होंने हर घर नल का जल योजना के लिए स्थापित बोरिंग का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि दूसरी बोरिंग का कार्य भी संपन्न कराएं़

Next Article

Exit mobile version