घर में जल्द पहुंचेगा नल का जल

नवादा नगर : हर घर नल का शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत लिया गया है. शहरी क्षेत्र में पहले से नल का जल पहुंचाने को लेकर काम शुरू है़ नगर पर्षद क्षेत्र के 33 में 23 वार्डों में नल का जल पहुंचाने के लिए चार बडे वाटर टावर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 8:08 AM

नवादा नगर : हर घर नल का शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत लिया गया है. शहरी क्षेत्र में पहले से नल का जल पहुंचाने को लेकर काम शुरू है़ नगर पर्षद क्षेत्र के 33 में 23 वार्डों में नल का जल पहुंचाने के लिए चार बडे वाटर टावर बन कर तैयार है़ पाइपलाइन भी बिछा ली गयी है़ बिहार जल बोर्ड के द्वारा इन सभी वार्डों में काम कराया जा रहा है.

इसी प्रकार शेष छूटे हुए वार्डों में नल का जल पहुंचाने के लिए नगर पर्षद के द्वारा बारी-बारी से टेंडर करा कर काम की शुरुआत की गयी है. शहरी क्षेत्र में अब तक नल के जल की व्यवस्था पीएचईडी के द्वारा की जा रही थी. पूरी तरह बेकार हो चुके वाटर टावर और पुराने पंप हाउस की मदद से वर्तमान में कई स्थानों पर पेयजल की आपूर्ति नल के माध्यम से की जा रही है़ जल बोर्ड के द्वारा चार स्थानों पर वाटर टावर लगाये गये हैं़ इसके अलावा शेष 10 वार्डों में टेंडर कर नल के जल की व्यवस्था हो रही है.

नल का जल पहुंचाने के लिए चार वाटर टैंक बनाये गये है. साढ़े चार लाख गैलन पानी की क्षमता वाले इन वाटर टैंकों में पानी स्टॉक कर सप्लाई की जानी है़ नगर के ब्लॉक परिसर, थाना परिसर, पुराना जेल रोड तथा डोभरा पर मुहल्ले में वाटर टावर बनाया गया है. पाइपलाइन बिछाने के साथ वाटर टावर से पानी की सप्लाई शुरू की गयी है. नगर के कुछ मुहल्लों में ट्रायल के तौर पर पानी सप्लाई की गयी है़ .

10 वार्डों में टेंडर करवा कर किया जा रहा काम

रेल पटरी की दूसरी तरफ बसे वार्डों में नल का जल पहुंचाने के अलग से टेंडर करवा कर काम शुरू किया गया है.मिर्जापुर के तीन वार्ड तथा पार नवादा के कुछ वार्डों में जल बोर्ड के द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए काम नहीं किया गया था. क्षेत्र में रेलवे पटरी गुजरने के कारण पाइपलाइन को पार करने में परेशानी थी़ इस कारण पहले चरण में बाहरी क्षेत्र को पानी सप्लाई के लिए चुना गया था़ नप के द्वारा स्थानीय स्तर पर टेंडर कर पाइपलाइन बिछा कर पानी सप्लाई करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. हालांकि वार्ड 20 सहित कुछ अन्य वार्डों में टेंडर की प्रक्रिया अभी पूरी होनी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version