अलीगंज को हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
Advertisement
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का ताज धनबाद को
अलीगंज को हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा धनबाद के सोना कुमार को बेस्ट बैट्समैन, बॉलर व मैन ऑफ द मैच का खिताब नवादा नगर : जिला मुख्यालय के गांधी इंटर स्कूल में खेले गये नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद की टीम विजेता बनी. स्व राणा रंजीत सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जिले में एक […]
धनबाद के सोना कुमार को बेस्ट बैट्समैन, बॉलर व मैन ऑफ द मैच का खिताब
नवादा नगर : जिला मुख्यालय के गांधी इंटर स्कूल में खेले गये नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद की टीम विजेता बनी. स्व राणा रंजीत सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जिले में एक नये तरह की शुरुआत मानी जा रही है. बड़े पैमाने पर नाइट मैच का जिला मुख्यालय में पहला अनुभव रहा. 16-16 ओवरों के इस टूर्नामेंट में जिले की टीमों के अलावा जमुई, धनबाद, अलीगंज आदि की टीमों ने हिस्सा लिया. न्यू एरिया एकता मंच के युवा कार्यकर्ताओं की मदद से इस पूरे आयोजन को संपन्न कराया गया.
टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन दो मैचों का आयोजन कराया गया. दुधिया रोशनी में कराये जा रहे मुकाबले का फाइनल मैच अलीगंज व धनबाद के बीच खेला गया. धनबाद की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 125 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में उतरी अलीगंज की पूरी टीम केवल 100 रन ही बना पायी. इस प्रकार धनबाद ने 25 रनों से यह मुकाबला जीत लिया. इसके पहले एसपी विकास बर्मन व एसडीएम राजेश कुमार की उपस्थिति में फ्रेंडली मैच का भी आयोजन किया गया.
इसमें कई अन्य लोगों मैच खेल का आनंद उठाया. धनबाद व अलीगंज के बीच फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करनेवाले सोना कुमार को बेस्ट बैट्समैन,बेस्ट बॉलर व मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. विजेता टीम को ट्रॉफी व 21 हजार का नगद पुरस्कार मो कामरान द्वारा दिया गया. जबकि उपविजेता टीम को 11 हजार नगद व ट्रॉफी दी गयी. खेल की शुरुआत जिला क्रिकेट आयोजन समिति के अध्यक्ष जैकी हैदर, अफसर नवाब, कलाकार राहुल वर्मा व उपेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया. पूरे टूर्नामेंट में सैयद राशिद मुस्तफा और प्रिंस ने अंपायरिंग की. इस अवसर आरपी साहू, डॉ सुनील, उमेश कुमार,अमरदीप सिन्हा, तन्ने पठान, अरुण चौधरी आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement