”शराबबंदी के नाम पर गरीबों का हो रहा शोषण”

आंबेडकर जागृति मंच की बैठक में उठी आवाज पकरीबरावां : शुक्रवार को अांबेडकर जागृति मंच के बैनर तले दलित महादलित परिवार के लोगों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अांबेडकर जागृति मंच के अध्यक्ष अशोक पासवान ने की़ इस दौरान जागृति मंच के सदस्यों ने शराबबंदी कानून का घोर विरोध जताते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 5:43 AM

आंबेडकर जागृति मंच की बैठक में उठी आवाज

पकरीबरावां : शुक्रवार को अांबेडकर जागृति मंच के बैनर तले दलित महादलित परिवार के लोगों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अांबेडकर जागृति मंच के अध्यक्ष अशोक पासवान ने की़ इस दौरान जागृति मंच के सदस्यों ने शराबबंदी कानून का घोर विरोध जताते हुए कहा कि शराबबंदी कानून गरीबों के लिए सिरदर्द बन गया है. इस कानून से सिर्फ दलित महादलित परिवार के गरीब परिवारों को कानून के घेरे में बांधा जा रहा है़ सरकार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए ढिंढोरा पीट रही है.शराबबंदी अब भी सफल नहीं हुआ है़ . खुल्लम-खुल्ला शराब माफिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शराब बेच रहे हैं.
सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. शराब माफिया जब पकड़े जा रहे हैं, तो पैसे के बल पर वह छूट जाते हैं़ बेचारे गरीब कानून के शिकंजे में फंस जाते हैं. मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा दिये गये बयान की भी चर्चा करते हुए लोगों ने कहा कि उनका बयान बिल्कुल सत्य है. शराबबंदी कानून सिर्फ गरीबों के लिए है अमीर परिवार के लोगों के लिए यह कानून बिल्कुल खोटा सिक्का है. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रामनरेश दास,अरविंद कुमार, दिनेश यादव, मोहम्मद मुख्तार आलम, सुनील कुमार चौरसिया, कारू ठाकुर, मोहम्मद अनवर आलम, एेनुल, मोहम्मद अहमद आदि थे

Next Article

Exit mobile version