नारदीगंज : नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजगीर-बोधगया राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर वनगंगा व फल्डु गांवों के बीच दो अलग-अलग स्थानों से प्लास्टिक के दो बोरे में बंद युवक-युवती का शव बरामद किया गया. कथित रूप से इस प्रेमी-प्रेमिका में युवती की उम्र 16 वर्ष और युवक की उम्र 20 साल बतायी जा रही है. दोनों गांवों के बीच शव फेंके होने की सूचना गांव के लोगों को बुधवार की सुबह मिली.
गांव के लोगों द्वारा आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने दोनों की हत्या दूसरी जगह पर करके शव को यहां लकार फेंक दिया है. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सैप बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. उन्होंने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हालांकि, समाचार लिखे जाने तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. उनके अनुसार दोनों की हत्या गला दबा कर कर की गयी है. इधर, लोगों के बीच चर्चा है कि संभवत: यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हो सकता है. जहां, परिवार ने अपनी प्रतिष्ठा को लेकर प्रेमी युगल की जान ले ली है. बताया जाता है कि उक्त स्थान दो जिलों का बॉर्डर होने के कारण भी यह आपराधिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित माना जाता है.