प्यासे हिरण की तस्करों ने ली जान

पकरीबरावां : पीने के पानी की तलाश में जंगल से गांव की तरफ आये एक हिरण को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गयी. गरमी के कारण हिरण पानी की तलाश में गांव की तरफ आया था. इसी दौरान उस पर तस्कर की नजर पड़ गयी और उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 5:51 AM

पकरीबरावां : पीने के पानी की तलाश में जंगल से गांव की तरफ आये एक हिरण को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गयी. गरमी के कारण हिरण पानी की तलाश में गांव की तरफ आया था. इसी दौरान उस पर तस्कर की नजर पड़ गयी और उसे गोली मार जख्मी कर दिया. गोली हिरण की जांघ के आर-पार निकल गयी थी. घायल हिरण जंगल की ओर भागता हुआ महनाजितपुर गांव के बधार में हताश होकर गिर पड़ा. इस दौरान गांव के लोगों की नजर पड़ते ही हिरण के साथ हुई घटना की सूचना थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह को दी गयी.

थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए महनाजितपुर गांव पहुंच दर्द से तड़पते हिरण को लेकर पकरीबरावां पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार वर्मा की देख-रेख में उसका इलाज हुआ. डॉ वर्मा ने बताया कि गोली हिरण की जांघ में लगी. डॉक्टर ने हिरण की जान खतरे से बाहर बताया था, परंतु इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना जिला वन संरक्षण पदाधिकारी को भेज दी है. मृत हिरण को पोस्टमार्टम के बाद वनपाल बांके पासवान को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version