नवादा में छात्र की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़

नवादा : ठंड लगने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये एक छात्र की मौत के बाद उसके साथियों व परिजनों ने जम कर उत्पात मचाया. इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर आक्रोशित लोगों ने अस्पताल की संपत्तियों को तहस-नहस करने के साथ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 6:14 AM

नवादा : ठंड लगने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये एक छात्र की मौत के बाद उसके साथियों व परिजनों ने जम कर उत्पात मचाया. इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर आक्रोशित लोगों ने अस्पताल की संपत्तियों को तहस-नहस करने के साथ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की. घटना में एक मरीज व पैंथर जवान जख्मी हुए हैं. पुलिस ने दो प्रदर्शनकारी युवकों को गिरफ्तार किया

नवादा में छात्र की मौत…
है, जो मृतक के गांव के ही रहनेवाले बताये जाते हैं. इधर, घटना के विरोध में अस्पताल के डॉक्टरों के काम बंद करने पर सिविल सर्जन (सीएस) ने डीएम को पत्र लिख कर अवगत कराया है. फिलहाल एसडीपीओ विजय कुमार झा घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदलीचक के रहनेवाले 11वीं कक्षा के छात्र मिथिलेश कुमार पटेल नगर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता था. वह मंगलवार को नवीन नगर में गौतम कुमार नामक शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए गया, तो ठंड से कांपने लगा. उसे आनन-फानन में साथियों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
अस्पताल में डॉक्टरों ने मिथलेश की जांच कर जब उसके मृत होने की जानकारी दी, तो साथी छात्रों व उसके परिजनों ने अस्पताल में उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान हुई भगदड़ में मुनैजा खातून नामक एक मरीज को भी चोटें आयीं. कई मरीजों के स्लाइन नोंचने पर उनके बचाव में डॉक्टरों को भी उतरना पड़ा और उन्होंने डट कर मुकाबला किया. इस दौरान रोड़ेबाजी भी की गयी, जिसमें एक पैंथर जवान सुनील कुमार जख्मी हो गया. इस घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक मृतक के गांव के बताये जाते हैं. घटना के विरोध में डॉक्टरों ने मंगलवार की दोपहर से स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर दिया है.
सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने कहा कि इस बारे में डीएम को पत्र लिखा गया है. चिकित्सकों ने काम करने से मना कर दिया है. मारपीट की घटना से स्वास्थ्य कर्मचारियों व चिकित्सकों में असुरक्षा की भावना घर कर गयी है. इधर, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. अस्पताल में एसडीपीओ विजय कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम की तैनाती की गयी है.
घटना में एक मरीज व पैंथर जवान हुए जख्मी, दो आरोपित गिरफ्तार
अस्पताल की संपत्तियों को भी पहुंचायी भारी क्षति, डॉक्टरों ने बंद किया काम
सिविल सर्जन ने डीएम को पत्र लिख कर मामले से कराया अवगत
ठंड से पीड़ित छात्र मिथिलेश कुमार के इलाज में कोताही का आरोप लगा कर किया उपद्रव

Next Article

Exit mobile version